MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 11 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
We have provided MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 11 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार with answers will encourage to learn more topics and make the learning more fun. Practising these MCQs questions for Class 10 Vigyan will help you in overcoming worries and contributing in great results. It will help you in shaping positive attitude towards your preparation.Chapter 11 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार Vigyan Class 10 MCQ Questions with answers online test will give them a chance to develop new skills and knowledge which they can apply in the future. These are a great way to test your knowledge, and can give you extra practice when it comes time to write a final exam.
Chapter 11 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार Vigyan MCQ Questions for Class 10
1. नेत्र की प्रकाश संवेदी की सबसे अंदर वाली पत्ती जिस पर प्रतिबिम्ब बनता है,वह क्या कहलाती है ?
(a) पुतली
(b) नेत्रोद
(c) दृष्टिपटल या रेटिना
(d) कॉर्निया
► (c) दृष्टिपटल या रेटिना
2. आँखें बंद करके हम वस्तुओं को कैसे पहचान सकते हैं ?
(a) गंध
(b) स्वाद
(c) स्पर्श करके
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
3. प्रकाश किस झिल्ली से होकर नेत्र में प्रवेश करता है ?
(a) कॉर्निया या स्वच्छ मंडल
(b) रेटिना या दृष्टिपटल
(c) पुतली
(d) परितारिका
► (a) कॉर्निया या स्वच्छ मंडल
4. पुतली के साईज़ को कौन नियंत्रित करता है ?
(a) नेत्रोद
(b) कॉर्निया
(c) परितारिका
(d) पुतली
► (c) परितारिका
5. नेत्र गोलक का व्यास लगभग कितना होता है ?
(a) 2.5 cm
(b) 2.3 cm
(c) 3.0 cm
(d) 2.0 cm
► (b) 2.3 cm
6. नेत्र के रेटिना पर बनने वाले प्रतिबिम्ब की प्रकृति क्या होती है ?
(a) वास्तविक
(b) उल्टा
(c) सीधा
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों
7. नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को कौन नियंत्रित करती है ?
(a) नेत्रोद
(b) कॉर्निया
(c) परितारिका
(d) पुतली
► (d) पुतली
8. नेत्र लैंस की फोकस दूरी किसके द्वारा नियंत्रित होती हैं?
(a) परितारिका दवारा
(b) कॉर्निया द्वारा
(c) पक्ष्माभी पेशियों द्वारा
(d) नेत्र लैंस द्वारा
► (c) पक्ष्माभी पेशियों द्वारा
9. विद्युत तंत्रिका आवेग रेटिना से मस्तिष्क तक कैसे पहचाया जाता है ?
(a) पक्ष्माभी तंत्रिका द्वारा
(b) दृक तंत्रिका द्वारा
(c) कचाभ द्रव द्वारा
(d) परितारिका द्वारा
► (b) दृक तंत्रिका द्वारा
10. एक सामान्य मानव नेत्र की समंजन क्षमता कितनी होती है ?
(a) शून्य से 25 cm
(b) शून्य से अनंत
(c) 25 cm से अनंत
(d) शून्य से 50 cm
► (c) 25 cm से अनंत
11. अभिनेत्र लैंस की वह क्षमता जिसके कारण वह अपनी फोकस दुरी को समायोजित कर लेता है, क्या कहलाती है ?
(a) क्षमता
(b) समंजन
(c) योग्यता
(d) इसमें से कोई नहीं
► (b) समंजन
12. मानव में स्पष्टतम दृष्टता की न्यूनतम दूरी कितनी है ?
(a) 25 cm
(b) 250 cm
(c) 1m
(d) 10m
► (a) 25 cm
13. प्रमुख रूप से दृष्टि के कितने सामान्य अपवर्तन दोष होते हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
► (c) तीन
14. अधिक आयु के व्यक्तियों के नेत्र का क्रिस्टलीय लैंस धिया तथा धुंधला होना क्या कहलाता है ?
(a) एस्टीगमेटिज्म
(b) स्टीरियोप्सिस
(c) मोतियाबिम्ब
(d) जरा-दूर दृष्टिता
► (c) मोतियाबिम्ब
15. किस दृष्टि दोष में व्यक्ति निकट रखी वस्तुओं को तो स्पष्ट देख सकता है, परन्तु दूर रखी वस्तुओं को वह सुस्पष्ट नहीं देख पता है ?
(a) निकट-दृष्टि दोष
(b) दीर्घ-दृष्टि दोष
(c) जरा-दूरदृष्टिता
(d) मोतियाबिम्ब
► (a) निकट-दृष्टि दोष
16. निकट-दृष्टि दोष किस कारण उत्पन होता है ?
(a) लैंस की वक्रता का अत्यधिक होना
(b) नेत्र गोलक का लम्बा होना
(c) नेत्र गोलक का छोटा होना
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों
17. निकट-दृष्टि दोष को दर करने के लिए कौन-सा लैंस उपयोग में लाया जाता है ?
(a) अवतल लैंस
(b) उत्तल लैंस
(c) विफोकसीय लैंस
(d) सिलेंडरिकल लैंस
► (a) अवतल लैंस
18. दीर्घ-दृष्टि दोष को दूर करने के लिए कौन-सा लैंस उपयोग में लाया जाता है ?
(a) उत्तल लैंस
(b) अवतल लैंस
(c) विफोकसीय
(d) सिलेंडरिकल लैंस
► (a) उत्तल लैंस