MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 3 परमाणु एवं अणु

In this page you will find MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 3 परमाणु एवं अणु with answers will help you in overcoming worries and contributing in great results. These will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. With the help of the given MCQs questions for Class 9 Vigyan, you can effectively prioritize the topics for easier understanding.

Chapter 3 परमाणु एवं अणु Vigyan Class 9 MCQ Questions with answers online test will give a boost in the confidence levels of the students. It will make you able to recollect the concepts what you have already studied.

MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 3 परमाणु एवं अणु

Chapter 3 परमाणु एवं अणु Vigyan MCQ Questions for Class 9


1. किन दो वैज्ञानिकों ने रासायनिक संयोजन के दो महत्वपूर्ण नियमों को स्थापित किया ?
(a) आंतवाँ एल. लवाइजिए , जोजफ एल. प्राउस्ट
(b) डेमोक्रिटस , लियुसीपस
(c) जॉन डाल्टन , डारवीन
(d) रॉबर्ट हूक , रॉबर्ट ब्राउन
► (a) आंतवाँ एल. लवाइजिए , जोजफ एल. प्राउस्ट

2. महर्षि कनाड ने अविभाज्य सूक्ष्मतम कण को क्या नाम दिया था ?
(a) अणु
(b) परमाणु
(c) (a) और (b) दोनों
(d) तत्व
► (c) (a) और (b) दोनों

3. द्रव्यमान संरक्षण का नियम क्या कहता है ?
(a) द्रव्यमान का सृजन नही हो सकता
(b) द्रव्य का विनाश नही हो सकता
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

3. यौगिक में तत्व सदैव कैसे द्रव्यमानों के अनुपात में विद्यमान होते है ?
(a) निश्चित
(b) अनिश्चित
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) निश्चित

4. डाल्टन ने कौन सा सिद्धांत दिया था ?
(a) अणु सिद्धांत
(b) परमाणु सिद्धांत
(c) यौगिक सिद्धांत
(d) मोल सिद्धांत
► (b) परमाणु सिद्धांत

5. निम्न में से डाल्टन के सिद्धांत की विवेचना कौनसी थी?
(a) परमाणुओं का द्रव्यमान एवं रासायनिक गुणधर्म समान होते है ।
(b) यौगिक में परमाणु की सापेक्ष संख्या निश्चित होते है।
(c) परमाणु न तो सृजित होते है न ही विनाश होता है।
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

6. डाल्टन का परमाणु सिद्धांत किन नियमों पर आधारित था ?
(a) भौतिक संयोजन
(b) रासायनिक संयोजन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) जैविक संयोजन
► (b) रासायनिक संयोजन

7. पहले कौन से वैज्ञानिक थे जिन्होनें तत्वों के प्रतीकों का प्रयोग किया था ?
(a) डाल्टन
(b) बर्जिलियस
(c) लवाइजिए
(d) लियुसीपस
► (a) डाल्टन

8. परमाणु त्रिज्या को किस में मापा जाता है ?
(a) नेनोमीटर (nm)
(b) सेंटीमीटर (cm)
(c) डेकामीटर (dm)
(d) पेरिमीटर (pm)
► (a) नेनोमीटर (nm)

9. किस वैज्ञानिक ने तत्वों के प्रतीक दिये जो तत्वों के नाम के एक या दो अक्षरों से प्रदर्शित होते हैं ?
(a) डाल्टन
(b) बर्जिलियस
(c) एडीसन
(d) लियुसीपस
► (b) बर्जिलियस

10. तत्वों के प्रतीक को कैसे लिखा जाता है ?
(a) पहला अक्षर बड़े में तथा दूसरा अक्षर छोटे में
(b) पहला अक्षर छोटे में तथा दूसरा बड़े में
(c) दोनों अक्षर बड़े में
(d) दोनों अक्षर छोटे में
► (a) पहला अक्षर बड़े में तथा दूसरा अक्षर छोटे में

11. IUPAC का पूर्ण रूप क्या है?
(a) इंटरनेशनल यूनियन ऑफ परमानेंट एप्लाइड कैमिकल
(b) इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एण्ड एप्लाइड कैमिस्ट्री
(c) इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एप्लाइड कैमिकल
(d) इंटरनेशनल यूनियन ऑफ परमानेंट एप्लाइड कैमिस्ट्री
► (b) इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एण्ड एप्लाइड कैमिस्ट्री

12. किस रूप मे कार्बन-12 समस्थानिक के एक परमाणु द्रव्यमान के 1/12वें भाग को लेते हैं ?
(a) मानक परमाणु द्रव्यमान इकाई
(b) मानक अणु द्रव्यमान इकाई
(c) यौगिक द्रव्यमान इकाई
(d) (b) और (c) दोनों
► (a) मानक परमाणु द्रव्यमान इकाई

13. परमाणु द्रव्यमान की क्या इकाई है ?
(a) m
(b) a
(c) u
(d) cm
► (c) u

14. निम्न में से नाइट्रोजन का परमाणु द्रव्यमान कौनसा है ?
(a) 16
(b) 23
(c) 24
(d) 14
► (d) 14

15. अणु की संरचना में प्रयुक्त होने वाले परमाणुओं की संख्या को क्या कहते हैं ?
(a) अणु की परमाणुकता 
(b) परमाणु की परमाणुकता
(c) (a) और (b) दोनों
(d) यौगिक की परमाणुकता
► (b) परमाणु की परमाणुकता

16. दो या दो से अधिक परमाणुओं का समूह जो । रासायानिक बंध द्वारा जुडें होते है उसे क्या कहते हैं ?
(a) परमाणु
(b) यौगिक
(c) अणु
(d) तत्व
► (c) अणु

17. ऑक्सीजन की परमाणुकता कितनी होती है ?
(a) द्विपरमाणुकता
(b) एकपरमाणुकता
(c) चतुर्थपरमाणुकता
(d) पचंपरमाणुकता
► (a) द्विपरमाणुकता

18. ऋण आवेशित आयन को क्या कहते हैं ?
(a) ऋणायन
(b) धनायन
(c) तटस्थायन
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) ऋणायन
Previous Post Next Post