MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 4 परमाणु की संरचना
We have provided MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 4 परमाणु की संरचना with answers helps you outperform most of your classmates. These MCQs questions for Class 9 Vigyan will fulfil the needs of every students and speed up their learning process. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them.
Chapter 4 परमाणु की संरचना Vigyan Class 9 MCQ Questions with answers online test will help you in shaping positive attitude towards your preparation. These are a great way to test your knowledge, and can give you extra practice when it comes time to write a final exam.
Chapter 4 परमाणु की संरचना Vigyan MCQ Questions for Class 9
1. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ?
(a) ई.गोल्डस्टीन
(b) जे.जे.टॉमसन
(c) डाल्टन
(d) जे.चैडविक
► (b) जे.जे.टॉमसन
2. परमाणु में कितने प्रकार के आवेशित कण होते हैं ?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
3. प्रोटॉन की खोज किसने की थी ?
(a) ई.गोल्डस्टीन
(b) जे.जे.टॉमसन
(c) डाल्टन
(d) जे.चैडविक
► (a) ई.गोल्डस्टीन
4. इलेक्ट्रॉन पर कैसा आवेश होता है ?
(a) धन (+)
(b) ऋण (-)
(c) (a) और (b) दोनों
(d) अनावेशित
► (b) ऋण (-)
5. प्रोटॉन का आवेश इलेक्ट्रॉन के आवेश की तुलना में कैसा है ?
(a) बराबर
(b) विपरीत
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कम
► (c) (a) और (b) दोनों
6. प्रोटॉन परमाणु के कौन से भाग में होते हैं ?
(a) भीतरी भाग
(b) बाहरी भाग
(c) (a) और (b) दोनों
(d) सबसे बाहरी भाग
► (a) भीतरी भाग
7. ऋणात्मक और धनात्मक आवेश परमाणु में समान परिमाण में होते हैं इसलिए परमाणु वैधुतीय रुप से कैसे होगें?
(a) उदासीन
(b) ऋण
(c) धन
(d) (a) और (b) दोनों
► (a) उदासीन
8. परमाणुओं की संरचना से संबंधित पहला मॉडल किसने दिया ?
(a) ई.गोल्डस्टीन
(b) जे.जे.टॉमसन
(c) डाल्टन
(d) जे.चैडविक
► (b) जे.जे.टॉमसन
9. रदरफ़ोर्ड ने सोने की पन्नी पर कैसे कणों को टकराया था ?
(a) गामा कणों को
(b) अल्फ़ा कणों को
(c) बीटा कणों को
(d) (a) और (b) दोनों
► (b) अल्फ़ा कणों को
10. रदरफ़ोर्ड ने परमाणु मॉडल के लिए एक प्रयोग किया । उस प्रयोग में उन्होंने क्या उपयोग किया ?
(a) चांदी की पन्नी
(b) सोने की पन्नी
(c) तांबे की पन्नी
(d) एल्युमीनियम की पन्नी
► (b) सोने की पन्नी
11. अल्फा कण प्रोटॉन की तुलना में कैसे होते हैं ?
(a) भारी
(b) हल्के
(c) बराबर
(d) (a) और (c) दोनों
► (a) भारी
12. अल्फा कण कैसे होते हैं ?
(a) द्विआवेशित हिलियम कण
(b) त्रिआवेशित हिलियम कण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) चतुरावेशित हिलियम कण
► (a) द्विआवेशित हिलियम कण
13. अल्फा कण प्रकीर्णन से कौन से परिणाम मिलें ?
(a) अधिकतर अल्फा कण सीधे निकल गए
(b) कुछ अल्फा कण छोटे कोण से विक्षेपित हुए
(c) एक कण वापस आ गया
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
14. नाभिक किसे कहते है ?
(a) परमाणु का धनाविशित केन्द्र
(b) परमाणु का ऋणावेशित केन्द्र
(c) परमाणु का बाहरी भाग
(d) (a) और (c) दोनों
► (a) परमाणु का धनाविशित केन्द्र
15. इलेक्ट्रॉन जिस कक्षा में चक्कर लगाता हैं उस कक्षा को क्या कहते हैं?
(a) ऊर्जा स्तर
(b) ऊष्मा स्तर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) प्रकाश स्तर
► (a) ऊर्जा स्तर
16. रदरफ़ोर्ड के परमाणु मॉडल की क्या कमी थी ?
(a) इलेक्ट्रॉन का स्थिर होना
(b) इलेक्ट्रॉन का अस्थिर होना
(c) प्रोटॉन का अस्थिर होना
(d) न्यूट्रॉन का अस्थिर होना
► (b) इलेक्ट्रॉन का अस्थिर होना
17. न्यूट्रोन द्रव्यमान में किस के बराबर होते हैं ?
(a) प्रोटॉन के
(b) इलेक्ट्रॉन के
(c) 1 और 2 दोनों
(d) परमाणु के
► (a) प्रोटॉन के
18. परमाणु का द्रव्यमान कैसे निकाला जाता हैं ?
(a) प्रोटॉन और न्युट्रोन के द्रव्यमान का योग
(b) प्रोटॉन और न्युट्रोन के द्रव्यमान का घटा
(c) प्रोटॉन और न्युट्रोन के द्रव्यमान का गुणा
(d) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन के द्रव्यमान का योग
► (a) प्रोटॉन और न्युट्रोन के द्रव्यमान का योग