MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 16 प्रकाश
Here you will find MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 16 प्रकाश with answers allows students to learn faster and in a time-efficient manner. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics. These MCQs questions for Class 8 Vigyan will align students in right direction and think with more clarity.
Chapter 16 प्रकाश Vigyan Class 8 MCQ Questions with answers online test will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach. These questions will help the student improve their performance at school level and prepare them for exams.
Chapter 16 प्रकाश Vigyan MCQ Questions for Class 8
1. प्रकाश का एक संकीर्ण किरण-पंज किस से मिलकर बना होता हैं ?
(a) अनेक किरणों से
(b) एक किरण से
(c) हजारो किरणों से
(d) लाख किरणों से
► (a) अनेक किरणों से
2. प्रतिबिंब में वस्तु कैसी दिखाई पड़ती हैं ?
(a) वस्तु का दाया,बाई ओर
(b) वस्तु का बाया,दाई ओर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
3. ज्ञानेन्द्रियों में से एक सबसे महत्वपूर्ण ज्ञानेन्द्रिय कौन-सी हैं ?
(a) दृष्टी
(b) सुंघना
(c) सुनना
(d) स्पर्श करना
► (a) दृष्टी
4. किसी पृष्ठ पर पड़ने वाली। प्रकाश-किरण को क्या कहते हैं ?
(a) आपतित किरण
(b) परावर्तित किरण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (a) आपतित किरण
5. परावर्तन का नियम क्या होता
(a) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर
(b) आपतन कोण परावर्तन कोण से बड़ा
(c) आपतन कोण परावर्तन कोण से छोटा
(d) आपतन कोण परावर्तन कोण दोनों बराबर
► (a) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर
6. परावर्तन कोण किसे कहते हैं ?
(a) परावर्तित किरण
(b) अभिलम्भ
(c) परावर्तित और अभिलम्भ के बीच
(d) कोई नहीं
► (c) परावर्तित और अभिलम्भ के बीच
7. जब सभी समान्तर किरण किसी समतल पृष्ठ से परावर्तित होने के पश्चात समान्तर नहीं होती उसे क्या कहते हैं ?
(a) विसरित परावर्तन
(b) नियमित परावर्तन
(c) अविसरित परावर्तन
(d) अनियमित परावर्तन
► (a) विसरित परावर्तन
8. जो पिण्ड दूसरी वस्तुओं के प्रकाश से चमकते हैं उन्हें क्या कहते है ?
(a) गोलीय पिण्ड
(b) दीप्त पिण्ड
(c) प्रदीप्त पिण्ड
(d) उल्का पिण्ड
► (c) प्रदीप्त पिण्ड
9. चिकने पृष्ठ से होने वाले परावर्तन को क्या कहते हैं ?
(a) विसरित परावर्तन
(b) नियमित परावर्तन
(c) समतल परावर्तन
(d) अनियमित परावर्तन
► (b) नियमित परावर्तन
10. नियमित परावर्तन से क्या बनता हैं ?
(a) प्रतिबिंब
(b) बिन्दु
(c) किरण
(d) पिण्ड
► (a) प्रतिबिंब
11. प्रदीप्त पिण्ड कौन-से होते है ?
(a) चन्द्रमा
(b) तारे
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (a) चन्द्रमा
12. समतल दर्पण किसी वस्तु के कितने प्रतिबिंब बनता है ?
(a) 1 प्रतिबिंब
(b) 2 प्रतिबिंब
(c) 3 प्रतिबिंब
(d) 4 प्रतिबिंब
► (a) 1 प्रतिबिंब
13. कॉर्निया के पीछे एक गहरे रंग की पेशियों की संरचना पाते है। उसे क्या कहते है ?
(a) परितारिका
(b) आइरिस
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
14. एक दूसरे से किसी कोण पर रखे दर्पणों द्वारा अनेक प्रतिबिंबों के बनने की धारणा का उपयोग किस में पैटर्न बनाने के लिए किया जाता है ?
(a) कैलाईडोस्कोप
(b) बहुमूर्तिदर्शी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (a) कैलाईडोस्कोप
15. नेत्र का बाहरी आवरण कैसा होता है ?
(a) सफेद
(b) कठोर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
16. पारदर्शीयों का उपयोग किस लिए किया जाता है ?
(a) बाहर वस्तुओं को देखने के लिए
(b) पनडुब्बियों में और टंको में छुपे हुए सैनिको को देखने क लिए
(c) बंकरों में छिपे सैनिको को देखने के लिए
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
17. जो मंद प्रकाश के लिए सुग्राही होते है उसे क्या कहते है ?
(a) शंकु
(b) शलाकाएँ
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (b) शलाकाएँ
18. रेटिना किस से बना होता है ?
(a) अनेक तंत्रिका कोशिकाओं
(b) प्रकाश
(c) परितारिका
(d) कार्निया
► (a) अनेक तंत्रिका कोशिकाओं