MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 10 प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन
You will get MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 10 प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन with answers will fulfil the needs of every students and speed up their learning process. It will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation. With the help of the given MCQs questions for Class 10 Vigyan, you can effectively prioritize the topics for easier understanding.
Chapter 10 प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन Vigyan Class 10 MCQ Questions with answers online test will let you learn about the different types of questions that can be formed from a particular concept. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas.
Chapter 10 प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन Vigyan MCQ Questions for Class 10
1. प्रकाश के परावर्तन के नियम कौन-कौन से हैं ?
(a) आपतन कोण,परावर्तन कोण के बराबर
(b) आपतित किरण तथा परावर्तित किरण एक ही तल में
(c) आपतन कोण,परावर्तन कोण से बड़ा
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों
2. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रकाश का एक गुण है ?
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) विक्षेपण
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
3. वस्तुओं को दृश्यमान कौन बनाता है ?
(a) जल
(b) हवा
(c) प्रकाश
(d) धूल के कण
► (c) प्रकाश
4. समतल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिंब कैसा होता है ?
(a) सीधा,आभासी तथा समान आकार का
(b) सीधा, आभासी तथा आकार में बड़ा
(c) सीधा, आभासी तथा आकार में छोटा
(d) वास्तविक, उल्टा तथा उसी आकार का
► (a) सीधा,आभासी तथा समान आकार का
5. गोलीय दर्पण जिसका परावर्तक पृष्ठ बाहर की ओर वक्रित है वह क्या कहलाता है ?
(a) उत्तल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) अवतल दर्पण
(d) (a) और (b) दोनों
► (a) उत्तल दर्पण
6. गोलीय दर्पण जिसका परावर्तक पृष्ठ अंदर की ओर अर्थात गोले के केंद्र की ओर वक्रित है, वह क्या कहलाता है ?
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) समतल दर्पण
► (b) अवतल दर्पण
7. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ के केन्द्र को क्या कहते हैं ?
(a) ध्रुव
(b) वक्रता केन्द्र
(c) वक्रता त्रिज्या
(d) मुख्य अक्ष
► (a) ध्रुव
8. चम्मच का अंदर की ओर वक्रित पृष्ठ कैसा है ?
(a) लगभग उत्तल दर्पण
(b) लगभग अवतल दर्पण
(c) लगभग उत्तल लैंस
(d) (a) और (b) दोनों
► (b) लगभग अवतल दर्पण
9. उत्तल दर्पण में वक्रता केंद्र परावर्तक पृष्ठ के किस ओर स्थित होता है ?
(a) ऊपर की ओर
(b) नीचे की ओर
(c) पीछे की ओर
(d) आगे की ओर
► (c) पीछे की ओर
10. गोलीय दर्पण का परावर्तक पृष्ठ एक गोले का भाग है, इस गोले का केंद्र क्या कहलाता है ?
(a) ध्रुव (P)
(b) वक्रता केंद्र (C)
(c) वक्रता त्रिज्या (R)
(d) द्वारक
► (b) वक्रता केंद्र (C)
11. अवतल दर्पण या उत्तल दर्पण पर मुख्य अक्ष के समांतर कुछ किरणें परावर्तित होने के बाद एक बिंदु पर मिलती है या एक बिंदु से आती हुई प्रतित होती है, यह बिंदु क्या कहलाता है ?
(a) मुख्य अक्ष
(b) मुख्य द्वारक
(c) मुख्य फोक्स
(d) द्वारक
► (c) मुख्य फोक्स
12. गोलीय दर्पण के ध्रुव तथा वक्ता त्रिज्या से गुजरने वाली एक सीधी रेखा को क्या कहते हैं ?
(a) मुख्य फोकस
(b) मुख्य अक्ष
(c) द्वारक
(d) ध्रुव
► (b) मुख्य अक्ष
13. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी कैसी होती है ?
(a) सदैव धनात्मक
(b) सदैव ऋणात्मक
(c) धनात्मक जब प्रतिबिंब वास्तविक है
(d) ऋणात्मक जब प्रतिबिंब वास्तविक है
► (b) सदैव ऋणात्मक
14. वक्ता त्रिज्या (R) तथा फोकस दूरी कैसी होती है ?
(a) R=f
(b) R=2f
(c) R=f/2
(d) R=4f
► (b) R=2f
15. एक बिंब को अवतल दर्पण के ध्रुव तथा फोकस के बीच रखा गया है प्रतिबिंब कहाँ बनेगा?
(a) फोकस पर
(b) C पर
(c) दर्पण के पीछे
(d) अंनत पर
► (c) दर्पण के पीछे
16. अवतल दर्पण निम्नलिखित में से किस स्थिति में आभासी तथा सीधा प्रतिबिंब बनाता है ?
(a) जब बिंब अंनत पर होता है
(b) जब बिंब 2F पर होता है
(c) जब बिंब F पर होता है
(d) जब बिंब P तथा F के बीच होता है
► (d) जब बिंब P तथा F के बीच होता है
17. अवतल दर्पण का उपयोग कहाँ किया जाता है ?
(a) टार्च
(b) शेविंग दर्पण
(c) दंत विशेषज्ञ द्वारा उपयोग दर्पण
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
18. उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब हमेशा कैसा होता है ?
(a) आभासी
(b) सीधा
(c) आकार में छोटा
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
19. मुख्य अक्ष के लंबवत तथा ऊपर की ओर मापी जाने वाली दूरियाँ कैसी मानी जाती हैं ?
(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) शून्य
► (b) धनात्मक
20. निम्नलिखित में से किस कारण से पानी में टेढ़ी रखी कोई पेंसिल टूटी हुई प्रतीत होती है ?
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(d) विक्षेपण
► (b) अपवर्तन