MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण

Here you will find MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण with answers that will give a boost in the confidence levels of the students. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. These MCQs questions for Class 10 Vigyan will fulfil the needs of every students and speed up their learning process.

Chapter 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण Vigyan Class 10 MCQ Questions with answers online test revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.

MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण

Chapter 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण Vigyan MCQ Questions for Class 10


1. निम्न में से किस की सहायता से हम निर्धारित कर सकते हैं की एक रासायनिक अभिक्रिया हुई है ?
(a) रंग में परिवर्तन से
(b) तापमान में परिवर्तन से
(c) अवस्था में परिवर्तन से
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

2. मैग्नीशियम रिबन जलने के बाद श्वेत चूर्ण में परिवर्तित हो जाता है यह श्वेत चूर्ण किसका बना होता है ?
(a) मैग्नीशियम डाइऑक्साइड
(b) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(c) मैग्नीशियम ट्राइऑक्साइड
(d) मैग्नीशियम सल्फाइड
► (b) मैग्नीशियम ऑक्साइड

3. अभिकारक किसे कहते है ?
(a) पदार्थ जिनमें रासायनिक परिवर्तन हो
(b) पदार्थ जिनमें रासायनिक परिवर्तन न हो
(c) जो नये पदार्थ का निर्माण करें
(d) (a) तथा (c) दोनों
► (d) (a) तथा (c) दोनों

4. अभिकारकों को किस ओर लिखा जाता है ?
(a) बाईं ओर
(b) दाईं ओर
(c) बाईं और दाईं ओर
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) बाईं ओर

5. अभिकारक में रासायनिक परिवर्तन से एक नये पदार्थ का निर्माण होता है उसे क्या कहते हैं ?
(a) परिणामी
(b) उत्पाद
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) उत्पाद

6. अभिकारक और उत्पाद के बीच तीर का सिरा किसकी तरफ होता है ?
(a) अभिकारक की ओर
(b) उत्पाद की ओर
(c) दोनों ओर
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) उत्पाद की ओर

7. जब दोनों ओर तत्वों के परमाणुओं की संख्या समान हो तब समीकरण कैसा होगा ?
(a) संतुलित
(b) असंतुलित
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) संतुलित

8. ऑक्सीजन की उपस्थिति में मैग्नीशियम रिबन के दहन का रासायनिक समीकरण क्या होगा ?
(a) Mg + 02 → MgO2
(b) 2Mg + 02 → 2MgO
(c) Mg + 202 → MgO4
(d) 2Mg + O2 → Mg20
► (b) 2Mg + 02 → 2MgO

9. सबसे छोटी पूर्णांक संख्या के गुणांक का उपयोग करके समीकरण को संतुलित करने की विधि को क्या कहते हैं?
(a) हिट एंड ट्रायल विधि
(b) ट्रायल एंड ऐरर विधि
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) ट्रायल विधि
► (a) हिट एंड ट्रायल विधि

10. अभिक्रिया की परिस्थितियाँ जैसे कि ताप, दाब, उत्प्रेरक आदि को समीकरण में कहाँ दर्शाया जाता है ?
(a) तीर के निशान के ऊपर
(b) तीर के निशान के नीचे
(c) तीर के दाईं ओर
(d) (a) तथा (b) दोनों
► (d) (a) तथा (b) दोनों

11. अभिक्रिया जिसमें दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करते हैं उस अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?
(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) वियोजन अभिक्रिया
(c) विस्थापन अभिक्रिया
(d) विविस्थापन अभिक्रिया
► (a) संयोजन अभिक्रिया

12. उष्माक्षेपी रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते हैं ?
(a) रासायनिक अभिक्रिया जिसमें ऊष्मा उत्पन्न हो।
(b) रासायनिक अभिक्रिया जिसमें ऊष्मा उत्पन्न न हो।
(c) रासायनिक अभिक्रिया जिसमें द्रव उत्पन्न हो|
(d) (a) और (c) दोनों
► (a) रासायनिक अभिक्रिया जिसमें ऊष्मा उत्पन्न हो।

13. उस अभिक्रिया को क्या कहेगें जिसमें एकल अभिकर्मक टूट कर छोटे-छोटे उत्पाद प्रदान करता है ?
(a) वियोजन अभिक्रिया
(b) संयोजन अभिक्रिया
(c) विस्थापन अभिक्रिया
(d) विविस्थापन अभिक्रिया
► (a) वियोजन अभिक्रिया

14. जीवित रहने के लिए हमें ऊर्जा की आवश्यकता होती है ऊर्जा हमें कहाँ से प्राप्त होती है ?
(a) भोजन
(b) पानी
(c) हवा
(d) मिट्टी
► (a) भोजन

15. ऊष्माशोषी अभिक्रिया किसे कहते हैं ?
(a) अभिक्रिया जिसमें ऊर्जा अवशोषित होती है
(b) अभिक्रिया जिसमें ऊर्जा उत्पन्न होती है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) अभिक्रिया जिसमें ऊर्जा अवशोषित होती है

16. द्विविस्थापन अभिक्रिया जिनमें श्वेत रंग के एक पदार्थ का निर्माण होता है जोकि जल में अविलेय होता है उस अविलेय पदार्थ को क्या कहते हैं ?
(a) अवक्षेप
(b) जलवाष्प
(c) क्रिस्टल
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) अवक्षेप

17. अभिक्रिया जिसमें एक तत्व दूसरे तत्व को उसके विलयन से हटा दे उसे क्या कहते हैं ?
(a) विस्थापन अभिक्रिया
(b) विविस्थापन अभिक्रिया
(c) वियोजन अभिक्रिया
(d) संयोजन अभिक्रिया
► (a) विस्थापन अभिक्रिया

18. अभिक्रिया के समय जब किसी पदार्थ में ऑक्सीजन की वृद्धि होती है तो उसे क्या कहते हैं ?
(a) अपचयन
(b) उपचयन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) उपचयन

19. किसी अभिक्रिया में पदार्थ का अपचयन कब होता है ?
(a) जब ऑक्सीजन की वृद्धि हो
(b) जब हाइड्रोजन की वृद्धि हो
(c) जब ऑक्सीजन का हास हो
(d) (b) और (c) दोनों
► (d) (b) और (c) दोनों

20. किसी अभिक्रिया में पदार्थ का उपचयन कब होता है ?
(a) जब ऑक्सीजन की वृद्धि हो
(b) जब हाइड्रोजन की हास हो
(c) जब ऑक्सीजन की हास हो
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों
Previous Post Next Post