MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरण
You will find MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरण with answers allows your brain to relax a little during the exams. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics. With the help of the given MCQs questions for Class 10 Vigyan, you can effectively prioritize the topics for easier understanding.
Chapter 5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरण Vigyan Class 10 MCQ Questions with answers online test will encourage to learn more topics and make the learning more fun. These one mark questions are very important in improving good score in exams.
Chapter 5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरण Vigyan MCQ Questions for Class 10
1. डॉबेराइनर ने त्रिक के तीनों तत्वों को किस क्रम में रखा था ?
(a) परमाणु क्रमांक के आरोही क्रम में
(b) परमाणु द्रव्यमान के आरोही क्रम में
(c) परमाणु द्रव्यमान के अवरोही क्रम में
(d) आयतन के अनुसार
► (b) परमाणु द्रव्यमान के आरोही क्रम में
2. डॉबेराइनर ने तीन-तीन तत्व वाले समूह को क्या नाम दिया था ?
(a) त्रिक
(b) पंच
(c) अष्टक
(d) (a) और (b) दोनों
► (a) त्रिक
3. त्रिक में बीच वाले तत्व का परमाणु द्रव्यमान अन्य दो तत्वों के परमाणु द्रव्यमान का लगभग _____ होता है ?
(a) दुगना
(b) चार गुना
(c) औसत
(d) (a) और (c) दोनों
► (c) औसत
4. सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने समान गुणधर्मों वाले तत्वों को समूहों में व्यवस्थित करने का प्रयास किया था ?
(a) मेन्डेलीफ ने
(b) न्यूलैंड्स ने
(c) डाल्टन ने
(d) डॉबेराइनर ने
► (d) डॉबेराइनर ने
5. न्यूलैंड्स के अष्टक सिद्धांत के अनुसार प्रत्येक आठवें तत्व का गुणधर्म किस तत्व के गुणधर्म के समान होता है ? (a) दूसरे
(b) तीसरे
(c) पहले
(d) पाँचवें
► (c) पहले
6. निम्नलिखित में से डॉबेराइनर त्रिक कौनसा है ?
(a) Li Na K
(b) Ca Sr Ba
(c) CI Br I
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
7. तत्वों के वर्गीकरण में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ?
(a) मेन्डेलीफ ने
(b) न्यूलैंड्स ने
(c) डाल्टन ने
(d) डॉबेराइनर ने
► (a) मेन्डेलीफ ने
8. न्यूलैंड्स के अष्टक सिद्धांत के अनुसार सोडियम का गुणधर्म किसके समान है ?
(a) बेरिलियम
(b) मैग्नीशियम
(c) लीथियम
(d) कार्बन
► (c) लीथियम
9. जब मेन्डेलीफ ने आवर्त सारणी का निर्माण किया तो उस समय कितने तत्व ज्ञात थे ?
(a) 30
(b) 63
(c) 56
(d) 114
► (a) 30
10. मेन्डेलीफ ने अपनी सारणी में तत्वों को किस आधार पर व्यवस्थित किया था ?
(a) मूल गुणधर्म
(b) परमाणु द्रव्यमान
(c) रासायनिक गुणधर्म
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
11. निम्न में से उपधातु कौन-सी नही है ?
(a) बोरोन
(b) सिलिकन
(c) सोडियम
(d) पोलोनियम
► (c) सोडियम
12. निम्नलिखित में से किसकी परमाणु त्रिज्या सबसे अधिक है ?
(a) Li
(b) Na
(c) K
(d) Rb
► (d) Rb
13. निम्नलिखित में से किसका परमाणु आकार सबसे छोटा होता है ?
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरिन
(c) ब्रोमिन
(d) आयोडीन
► (a) फ्लोरीन
14. सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व कौन-से है ?
(a) ग्रुप 18 में
(b) ग्रुप 17 में
(c) ग्रुप 16 में
(d) ग्रुप 15 में
► (b) ग्रुप 17 में
15. कौन-से तत्व विद्युत धनात्मक होते हैं?
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) उपरोक्त सभी
► (a) धातु
16. अधातुओं के ऑक्साइड किस प्रकृति के होते हैं?
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उभयधर्मी
(d) उदासीन
► (a) अम्लीय