MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 18 वायु तथा जल का प्रदूषण
Here we have provided MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 18 वायु तथा जल का प्रदूषण with answers can give you extra practice when it comes time to write a final exam. The main objective of these MCQs questions for Class 8 Vigyan is to help the students to have a healthier life by providing necessary activities that include both physical fitness and mental training. It will make it easier for you to learn concepts better and understand the concepts effectively.
Chapter 18 वायु तथा जल का प्रदूषण Vigyan Class 8 MCQ Questions with answers online test will give them a chance to develop new skills and knowledge which they can apply in the future. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.
Chapter 18 वायु तथा जल का प्रदूषण Vigyan MCQ Questions for Class 8
1. वायु किसका मिश्रण हैं ?
(a) गैसों का
(b) द्रवों का
(c) ठोस का
(d) उपरोक्त सभी
► (a) गैसों का
2. किन इंधनों के अपूर्ण दहन से कार्बन मोनो डाईऑक्साइड उत्पन होती हैं ?
(a) पट्रोल
(b) डीजल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
3. वायू में नाइट्रोजन कितने प्रतिशत है ?
(a) 70%
(b) 78%
(c) 80%
(d) 21%
► (b) 78%
4. वायु प्रदुषण के प्राकृतिक स्त्रोत कौन-कौन से हैं ?
(a) ज्वालामुखी का फटना
(b) वन में लगी आग से उठा धुंआ
(c) धूल मिट्टी
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
5. वायु में ओक्सीजन कितने प्रतिशत है ?
(a) 19%
(b) 10%
(c) 21%
(d) 15%
► (c) 21%
6. जब वायु अनचाहे पदार्थों के द्वारा सजीव और निर्जीव को संदूषित करते हैं तो उन्हें क्या कहते हैं ?
(a) जल प्रदुषण
(b) वायु प्रदुषण
(c) भूमि प्रदुषण
(d) पर्यावरण प्रदुषण
► (b) वायु प्रदुषण
7. वायु प्रदूषकों तथा कोहरे के संयोग से क्या बनता हैं ?
(a) धुंध कोहरा
(b) कोहरा
(c) धुंध कोरा
(d) धुंध
► (a) धुंध कोहरा
8. वायुमंडल में उपस्थित गैसें जलवाष्प से क्रिया करके कौन से अम्ल बनाती हैं ?
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
9. वायुमंडल में उपस्थित गैसें जलवाष्प से क्रिया करके कौन से अम्ल बनाती हैं ?
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
10. क्लोरोफ्लोरो कार्बन का उपयोग कहाँ किया जाता हैं ?
(a) रेफ्रिजरेटरों
(b) एयर कंडीशनरों
(c) एरोसोल फुहार
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
11. कौन सी गैस रुधिर में ओक्सिजन वाहक क्षमता को घटा देती हैं ?
(a) कार्बन डाईऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) ऑर्गन
(d) मीथेन
► (b) कार्बन मोनोऑक्साइड
12. किसके दवारा वायुमंडल की ऑजोन परत क्षतिग्रस्त हो जाती हैं ?
(a) CLC
(b) CFCs
(c) CSC
(d) FIC
► (b) CFCs
13. कौन सी गैसें विश्व उष्णन में अपना योगदान देती हैं ?
(a) मीथेन
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) जलवाष्प
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
14. प्रदूषित जल से कौन से रोग हो जाते हैं ?
(a) हैजा
(b) मियादी बुखार
(c) पीलिया
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
15. जल को बचाने का हमारा मूल मंत्र कौन सा होना चाहिए हैं ?
(a) कम उपयोग
(b) पुनः उपयोग
(c) पुनः चक्रण
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
16. वायु मंडल के औसत ताप में निरंतर वृद्धि को क्या कहते हैं ?
(a) जलवाष्प
(b) विश्व उष्णन
(c) ऑज़ोन परत
(d) कोई नहीं
► (b) विश्व उष्णन