बस की सैर MCQ Questions with Answers Class 8 Hindi Durva

NCERT MCQ Questions with Answers for Class 8 Hindi Vasant Chapter 10 Bus ki Sair (बस की सैर) Pdf free download below. Class 8 Hindi MCQ Questions and Answers were prepared based on the latest examination pattern. This page includes Chapter 10 बस की सैर Class 8 Hindi MCQs Questions and Answers to help  students understand the concept clearly.

बस की सैर MCQ Questions with Answers Class 8 Hindi Durva

We have also prepared NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 10 बस की सैर which is prepared by our faculty teachers. Students can also take help from there. All the questions are solved by our experts with a detailed explanation. It will help the students in scoring more marks in your examinations.

Chapter 10 बस की सैर MCQs Questions with Answers

1. वल्ली अम्माई कितने बरस की थी?

(क) दस

(ख) नौ

(ग) आठ

(घ) पांच

Answer

(ग) आठ


2. वर्ली अम्माई को क्या बहुत पसंद था?

(क) पढ़ाई करना

(ख) सड़क की रौनक देखना

(ग) आती-जाती ट्रेन देखना

(घ) इधर-उधर घूमना

Answer

(ख) सड़क की रौनक देखना


3. वल्ली अम्माई की मां ने उसे कौन सी सख्त चेतावनी दे रखी थी?

(क) वह खेलने के लिए अपनी सड़क छोड़कर दूसरी सड़क पर ना जाए

(ख) शाम होने से पहले वह घर आ जाए

(ग) वह किसी अजनबी से बात ना करें

(घ) वह किसी अजनबी द्वारा दी चॉकलेट नहीं खाएगी

Answer

(क) वह खेलने के लिए अपनी सड़क छोड़कर दूसरी सड़क पर ना जाए


4. वल्ली अम्माई की कभी ना खत्म होने वाली खुशियों का खजाना क्या था?

(क) नई-नई सवारियों से लदी हुई बस देखना

(ख) आती-जाती रेलगाड़ियों को देखना

(ग) मिलने वाले नए नए खिलौने

(घ) अपने दोस्तों के साथ खेलना

Answer

(क) नई-नई सवारियों से लदी हुई बस देखना


5. वल्ली के गांव से शहर कितनी दूर था?

(क) 8 किलोमीटर

(ख) 10 किलोमीटर

(ग) 12 किलोमीटर

(घ) 22 किलोमीटर

Answer

(ख) 10 किलोमीटर


6. वल्ली अम्माई के मन में कौन सी नन्ही सी इच्छा ने घर कर लिया?

(क) ट्रेन से घूमने की

(ख) हवाई जहाज की सैर करने की

(ग) कम से कम एक बार बस की सैर करने की

(घ) नयी गुड़िया खरीदने की

Answer

(ग) कम से कम एक बार बस की सैर करने की


7. शहर से गांव जाने का भाड़ा कितना था?

(क) साठ पैसे

(ख) तीस पैसे

(ग) नब्बे पैसे

(घ) एक रुपया

Answer

(ख) तीस पैसे


8. जिस समय वल्ली अम्माई बस में चढ़ी ,उस समय बस में कितनी सवारियां थीं?

(क) छह-सात

(ख) आठ-नौ

(ग) नौ-दस

(घ)बारह-तेरह

Answer

(क) छह-सात


9. वापस आते समय वल्ली को किस बात पर दुख हुआ?

(क) वह नगर नहीं घूम पाई थी

(ख) जलपान गृह में ना जाने का अफसोस हो रहा था

(ग) बछिया को सड़क पर मरा देखकर

(घ) उसे घर वापस जाना पड़ रहा था

Answer

(ग) बछिया को सड़क पर मरा देखकर


10. वल्ली किन लोगों को बड़ी हसरत से देखती?

(क) जो बाजार में घूम रहे होते

(ख) जो बस से उतरते -चढ़ते

(ग) जो कार में होते

(घ) जो पैदल चल रहे थे

Answer

(ख) जो बस से उतरते -चढ़ते


11. वल्ली अपनी सहेलियों को घमंडी कब पुकारती?

(क) जब वे बस यात्रा का किस्सा सुनाती और शहर के किसी दृश्य का वर्णन करती

(ख) जब वे अपने नए -नए खिलौने वल्ली को दिखाती

(ग) जब वे अपने नए कपड़े वल्ली को दिखाती

(घ) जब वे अपने हवाई जहाज की यात्रा का वर्णन करती

Answer

(क) जब वे बस यात्रा का किस्सा सुनाती और शहर के किसी दृश्य का वर्णन करती


12. वल्ली ने बस यात्रा से संबंधित जानकारी कैसे जुटाई?

(क) गांव से कभी कभार शहर जाने वालों से

(ख) बस में सफर करने वाले यात्रियों की आपसी बातचीत से

(ग) स्वयं भी कुछ लोगों से इसके बारे में पूछे थे

(घ) उपरोक्त सभी

Answer

(घ) उपरोक्त सभी


13. कंडक्टर ने वल्ली को जब बस में चढ़ाना चाहा, तो उसने इंकार क्यों किया?

(क) वह स्वयं बस में चढ़ना चाहती थी

(ख) उसे कंडक्टर पर विश्वास नहीं था

(ग) उसकी मां ने मना किया था

(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

(क) वह स्वयं बस में चढ़ना चाहती थी


14. सभी मुसाफिर वल्ली की ओर क्यों देख रहे थे?

(क) वह बहुत बोल रही थी

(ख) वह बहुत गुस्सा कर रही थी

(ग) क्योंकि वह बस में सबसे कम उम्र की यात्री थी

(घ) वह लगातार हं।से जहां रही थी

Answer

(ग) क्योंकि वह बस में सबसे कम उम्र की यात्री थी


15. कंडक्टर मजाक में वल्ली को क्या कह रहा था?

(क) मैम

(ख) मैडम

(ग) मालकिन

(घ) बेगम साहिबा

Answer

(घ) बेगम साहिबा


16. वल्ली आंखें फाड़ बस से बाहर क्यों देख रही थी?

(क) उसे बाहर देखना पसंद था

(ख) वह समय बिताने के लिए बस से बाहर देख रही थी

(ग) क्योंकि यह उसके लिए नया अनुभव था

(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

(ग) क्योंकि यह उसके लिए नया अनुभव था


17. वल्ली को किसने सीट पर खड़े होकर बस से बाहर देखने के लिए मना किया था?

(क) एक अधेड़ उम्र की औरत ने

(ख) बड़े उम्र के आदमी ने

(ग) ड्राइवर ने

(घ) कंडक्टर ने

Answer

(ख) बड़े उम्र के आदमी ने


18. बस को शहर तक पहुंचने में कितना समय लगता था?

(क) एक घंटा

(ख) पौन घंटा

(ग) दो घंटा

(घ) डेढ़ घंटा

Answer

(ख) पौन घंटा


19. वल्ली को बस से बाहर के दृश्य देखने में क्या बाधा आ रही थी?

(क) खिड़की के बाहर लटक रहे पर्दों के कारण

(ख) छोटे कद के कारण

(ग) धूप के कारण

(घ) अंधेरा होने के कारण

Answer

(क) खिड़की के बाहर लटक रहे पर्दों के कारण


20. एक बड़ी उम्र के आदमी ने जब वल्ली को बैठने के लिए कहा तो उसने क्या जवाब दिया?

(क) यहां कोई बच्ची नहीं है

(ख) मैंने पूरा भाड़ा दिया है

(ग) उपरोक्त दोनों क व ख

(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

(ग) उपरोक्त दोनों क व ख


21. वल्ली बस में अपनी सीट पर क्यों बैठ गई?

(क) इस डर से कि कहीं उसकी सीट ना चली जाए

(ख) कंडक्टर के कहने पर

(ग) बड़ी उम्र के आदमी के कहने पर

(घ) खड़े रहते -रहते वह थक गई थी

Answer

(क) इस डर से कि कहीं उसकी सीट ना चली जाए


22. वल्ली ने बस की यात्रा के लिए पैसे कैसे जुटाएं?

(क) चोरी करके

(ख) छोटी-छोटी रेजगारी को इकट्ठा करके व खाने पीने की चीजों पर पैसे ना खर्च करके

(ग) मां से लिए थे

(घ) पिताजी से झूठ बोल कर जेब खर्च के लिए पैसे लिए थे

Answer

(ख) छोटी-छोटी रेजगारी को इकट्ठा करके व खाने पीने की चीजों पर पैसे ना खर्च करके


23. वल्ली बस से यात्रा करने के लिए किस समय आई थी?

(क) सुबह जब उसकी मां काम पर चली जाती थी

(ख) दोपहर के खाने के बाद जब उसकी मां सोया करती है

(ग) शाम को जब उसकी मां सब्जी लेने जाती है

(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

(ख) दोपहर के खाने के बाद जब उसकी मां सोया करती है


24. वल्ली शहर पहुंचने पर भी बस से क्यों नहीं उतरती?

(क) उसे अकेले घूमने में डर लगता था

(ख) उसकी मां ने मना किया था

(ग) उसका अभी बस में बैठने का मन था

(घ) उपरोक्त सभी

Answer

(क) उसे अकेले घूमने में डर लगता था


25. वल्ली कंडक्टर से मुफ्त में कोई भी खाने पीने की चीज लेने से मना कर देती है ,इससे वल्ली के चरित्र के बारे में क्या पता चलता है?

(क) वल्ली मां का कहना मानने वाली लड़की है

(ख) वल्ली एक स्वाभिमानी लड़की है

(ग) वल्ली भीरू स्वभाव की है

(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

(ख) वल्ली एक स्वाभिमानी लड़की है

Previous Post Next Post