Summary of A House is Not a Home Class 9 English Moments with Hindi Summary
The narrative "A House Is Not a Home" describes a teenager's difficulty adjusting to new surroundings. The narrator is the story's protagonist, and the plot revolves around him. He tells the readers about his first few days at a new high school. The narrative suggests that people must accept change and be open to the people around them. Even if we have had positive former experiences, we must not compare them to the present and find flaws in the current problems or difficulties. Keeping a positive mindset and broadening your understanding will always lead to an excellent, perfect solution.
The Story is written by Zan Gaudioso.
A House is Not a Home Summary
A House is Not a Home Summary in Hindi
दीवारों से मकान बनता है; प्यार से घर बनता है । लेखक अपने जीवन में बचपन की एक घटना के द्वारा इस विचार को व्यक्त करता है । अपने जूनियर स्कूल को छोड़ने के बाद लेखक ने एक हाई स्कूल में प्रवेश ले लिया था । उसे अपने पुराने स्कूल की बहुत याद आती थी और उसने अभी अपने नए स्कूल में कोई मित्र नहीं बनाए थे । वह एक छोटे से घर में अपनी मां के साथ रहा करता था । उसकी एक छोटी सी प्यारी बिल्ली थी और वह इसे बहुत प्यार करता था। उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो गई थी। रविवार की एक सायं को घर में एक बड़ी आग लग गई। लेखक अपनी मां के साथ बच निकला किन्तु वे हर अन्य चीज़ खो बैठे। बिल्ली भी जा चुकी थी। उन्हें रात उसके नाना-नानी के घर पर गुज़ारनी पड़ी। अगली प्रातः लेखक की मां ने उसे स्कूल भेज दिया। वह अपने स्कूल की वर्दी के बिना था। उसने अपनी मौसी के टेनिस वाले जूते पहने हुए थे । उसके पास कोई पुस्तकें और घर पर किया कोई होमवर्क नहीं था । लेखक को बहुत उदासी और घबराहट महसूस हो रही थी। उसकी जीवन में सब रुचि जाती रही। वह मर जाना चाहता था । किन्तु कुछ सप्ताह के बाद उसके लिए एक बड़ी चकित करने वाली बात हुई। उसके स्कूली साथियों ने उसे वे सब चीजें उपहार में दे दीं जिनकी उसे ज़रूरत हो सकती थी – पुस्तकें तथा वस्त्र भी । उन्होंने उसके साथ मित्रता बना ली। उनमें से कुछ ने बाद में उसके घर को फिर से बनाने में उसकी मदद की। एक महीना बीत चुका था । लेखक अपने घर पर था । उसके दो घर को फिर से बनाने का काम कर रहे थे। उसी समय वहां एक औरत आई । उसके पास लेखक की बिल्ली थी । उसने कहा कि उसे यह पता करने में बड़ी मेहनत करनी पड़ी थी कि वह बिल्ली किस की थी। लेखक को अब बहुत प्रसन्नता हुई । वह अपने हुए नुकसान के बारे में सब कुछ भूल गया। इस घटना को याद करते हुए वह कहता है, "मेरी बिल्ली वापस आ गई थी, और मैं भी ।" इस प्रकार लेखक को जीवन और अपने इर्द-गिर्द के लोगों में फिर से रुचि महसूस होने लगी ।