NCERT Solutions for Class 6th: पाठ 20- चिट्ठी हिंदी दूर्वा भाग-I
प्रश्न 1. कविता की पंक्तियां पूरी करो।
1. चिठ्ठी में है मन का प्यार
_______
2. मेहनत से तुम पढ़ना बेटी
_______
3. छोटा–सा कागज बिन पैर
_______
उत्तर
1. चिठ्ठी है मन का अखबार।
2. पढ़ लिखकर होगी होशियार।
3. करता दुनिया भर कि सैर।
2. समान अर्थ वाले शब्दो को रेखा खींचकर मिलाओ।
उत्तर
3. निम्नलिखित शब्दो को अपने वाक्यों में प्रयोग करो।
1. सैर ____
2. संदेश ____
3. उपहार ____
उत्तर
1. सैर = मैं और मेरा दोस्त हर रोज पार्क में सैर करने जाते हैं।
2. संदेश = आजकल रिस्तेदारो को संदेश भेजना आसान हो गया है।
3. उपहार = मेरे जन्मदिन पर मेरे घरवालों ने मुझे घड़ी उपहार में दी।
4. कविता के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दो।
1. चिठ्ठी को घर का अखबार क्यों कहा?
उत्तर
चिठ्ठी को घर का अखबार कहा गया है क्योंकि जब भी कभी घर पर चिठ्ठी आती हैं तो सभी लोग उससे मिल कर साथ में पढ़ते हैं और उसमे सुख दुःख की बातें होती है जो सभी एक दूसरे से बांटते हैं।
2. चिठ्ठी बिना पैर, दुनिया की सैर कैसे करते हैं?
उत्तर
हम सभी के रिश्तेदार सभी से दूर रहते हैं इसलिए उन तक संदेश पहुंचाने के लिए हम उन्हें चिठ्ठी लिखते हैं। इस तरह चिठ्ठी बिना पैर , दुनिया की सैर करती हैं।
3. मम्मी ने चिठ्ठी में क्या लिखा है?
उत्तर
मम्मी ने चिठ्ठी में अपनी बेटी को पढ़ लिख कर होशियार बनने के लिए लिखा है।