NCERT Solutions for Class 6th: पाठ 23- हाथी हिंदी दूर्वा भाग-I

NCERT Solutions for Class 6th: पाठ 23- हाथी हिंदी दूर्वा भाग-I

प्रश्नावली

प्रश्न 1. कविता की अधूरी पंक्तियाँ पूरी करो।

    (1) सूंड उठाकर हाथी बैठा _____

    (2) बड़े मौज़ से भीतर बैठा _____

    (3) हमें बता दो इन दोनों में, _____

    उत्तर

    1. पक्का गाना गाने, मच्छर एक कान में घुस गया, लगा कान खुजलाने 

    2. मच्छर गाना गाता |

    3. अच्छा कौन गवैया?


    2. कविता के आधार पर बताओ |

    1. हाथी सूंड उठाकर किस लिए बैठा?

    उत्तर

    हाथी सूंड उठा कर ताल सुर के साथ गाना गाने के लिए बैठा| 


    2. हाथी के कान क्यों बज उठे?

    उत्तर

    मच्छर हाथी के कान में घुस गया था और मच्छर के गाना गाने की वजह से हाथी के कान बज उठे| 


    3. मच्छर कहाँ बैठकर गाना गा रहा था?

    उत्तर

    मच्छर हाथी के कान में बैठकर गाना गा रहा था।


    3. नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दो| 

      (क) हाथी गाना गाने के बदले तबला क्यों बजाने लगा?

      उत्तर

      मच्छर हाथी के कान के अंदर घुस कर गाना गा रहा था, हाथी अपने कान से मच्छरों को हटा रहा था, इस तरह उसके कान तबले  की तरह बजने लगे।


      (ख) वाक्य के खाली स्थानों को अपनी कल्पना से भरो| 

      1. जंगल के पेड़ो के बीच बैठकर कान हिलाता हाथी ____ जैसा दिखता था | 

      (क) कार्टून

      (ख) खिलौना

      (ग) मूर्ति

       उत्तर

      जंगल के पेड़ो के बीच बैठकर कान हिलाता हाथी खिलोने जैसा दिखता था | 


      2. मच्छर जब हाथी के कान के भीतर बैठकर गाना गा रहा था, उसके गाने को _____ सुन रहा था |

      (क) हाथी

      (ख) जंगल

      (ग) कोई नहीं

      उत्तर

      मच्छर जब हाथी के कान के भीतर बैठकर गाना गा रहा था, उसके गाने को हाथी सुन रहा था |

      Previous Post Next Post