NCERT Solutions for Class 6th: पाठ 6- झरना हिंदी दूर्वा भाग-I

NCERT Solutions for Class 6th: पाठ 6- झरना हिंदी दूर्वा भाग-I

प्रश्नावली

प्रश्न 1. पहचानो और बोलो।

थैला फल ऐनक ढोलक सीढी झरना

थ फ ऐ ढ ढी झ 

उत्तर 

छात्र स्वयं प्रयास करें।


2. सुनो और बोलो।

फल ऐसा झाँकी थन ऐनक ऐरावत 

फूल कैसा झाँसी फन झलक भारतीय 

फफर पैसा झाडी थाना ढोलक झटपट

ढाक मैदा सीढी दाना मेंढक झनझना

दाल बैल झूला हाथी फाटक फुटबाल

साल भैस झोला साथी फावडा थुलथुला 

उत्तर 

छात्र स्वयं प्रयास करें।


3. बार बार बोलो।

डाल-ढाल

बला-भला

मकान-महान

जेल-झेल

चाल-जाल

कमला-गमला 

उत्तर 

छात्र स्वयं प्रयास करें।


4. नीचे दिए गए वर्णों को लिखने का अभ्यास करो।

ए ______

झ ______

ढ ______

ढ ______ 

थ ______

फ ______

उत्तर 

छात्र स्वयं प्रयास करें।


5. चित्रों के नाम लिखो।

उत्तर

1. ऐनक 

2. थैला 

3. फल

4. ढोलक 

5. झरना 

6. सीढ़ी


मौखिक पाठ

1. अध्यापक वाक्य बोलेंगे और विद्यार्थी सुनेंगे।

मैं अध्यापक हूँ ।

हम भारतीय हैं। 

तुम विद्यार्थी हो।

आप कौन हैं? 

तुम राजन हो।

वह डाकिया है। 

यह लडकी है।

यह मेरा भाई है। 

यह नलिनी है।

वे मेरे पिताजी हैं।

उत्तर 

विद्यार्थी ध्यान से अध्यापक के वाक्यों को सुनेंगे।


2. अध्यापक वाक्य बोलेंगे तथा सभी विद्यार्थी एक साथ दोहराएंगे।

अध्यापक

विद्यार्थी 

तुम कौन हो?

तुम कौन हो? 

मैं विद्यार्थी हूं।

मैं विद्यार्थी हूं।

आप कौन हैं?

आप कौन हैं?

मैं अध्यापक हूं।

मैं अध्यापक हूं।

हम सब विद्यार्थी हैं।

हम सब विद्यार्थी हैं।

हम सब भारतीय हैं।

हम सब भारतीय हैं।

वह मेरा भाई है।

वह मेरा भाई है।

यह मेरी बहन है।

यह मेरी बहन है।

वे कौन हैं?

वे कौन हैं?

वे भी अध्यापक हैं।

वे भी अध्यापक हैं।

उत्तर 

छात्र स्वयं प्रयास करें।


3. प्रश्न उत्तर अभ्यास।

अध्यापक प्रश्न पूछेंगे और विद्यार्थी उत्तर देंगे।

अध्यापक

विद्यार्थी

तुम कौन हो?

मैं विद्यार्थी हूं।

वह लड़का कौन है?

वह लड़का मेरा भाई है।

तुम्हारा घर कहाँ है?

मेरा घर गाँधी नगर में है।

क्या ये तुम्हारी माँ है?

जी हाँ, ये मेरी माँ है।

क्या तुम स्कूल जाते हो?

जी हाँ, मैं स्कूल जाता हूँ।

उत्तर : छात्र स्वयं प्रयास करें।

Previous Post Next Post