NCERT Solutions for Class 6th: पाठ 22- यात्रा की तैयारी हिंदी दूर्वा भाग-I

NCERT Solutions for Class 6th: पाठ 22- यात्रा की तैयारी हिंदी दूर्वा भाग-I

प्रश्नावली

प्रश्न 1. पढ़ो और सुनो

दशहरा सागर सूर्योदय विवेकानंद कन्याकुमारी

मोटर लांच पूर्णिमा संगम सूर्यास्त विशाल मूर्ति

चट्टान लहर एक साथ पहुँचना तिरुअनंतपुरम

आनंद लेना रामकृष्ण परमहंस याद रखना

सिपियाँ आयर शंख राजधानी एक्सप्रेस

उत्तर 

छात्र स्वयं प्रयास करें।


2. पढ़ो और समझो

मुश्किल-कठिन

ज्यादा - कम

मज़ा - उमंग

पास - दूर

ज्यादा - अधिक

मुश्किल - आसान

लहर - तरंग

उदय - अस्त

सुखद- सुख देनेवाला, आरामदायक

बैठना - खड़ा होना।

उत्तर 

छात्र स्वयं प्रयास करें।


3. तालिका के प्रत्येक कॉलम से एक-एक शब्द लेकर वाक्य बनाओ।

(क)

मैं

घर

जाऊँगा, करूँगा

जाऊँगी, करुँगी

तुम

काम

जाओगे, करोगे

जाओगी, करोगी

वह 

 

जाएगा, करेगा

जाएगी, करेगी

हम

 

जाएँगे, करेंगे

जाएँगी, करेंगी

आप

 

 

 

वे

 

 

 

उत्तर

मैं घर जाऊँगा। मैं घर जाऊँगी।

तुम काम करोगे? तुम काम करोगी? 

वह घर जाएगा। वह घर जाएगी। 

हम घर जाएँगे।

आप काम करोगे? आप काम करेंगी।

वे काम करेंगे। वे काम करेंगी।

(ख)

राजेश

जयपुर

जाएगी

गौरी

बेंगलूर

जाएगा

पिता जी

जाएँगी

जाएँगे

माता जी

 

 

लड़कियाँ

 

 

उत्तर

राजेश जयपुर जाएगा।

गौरी बेंगलूर जाएगी।

पिता जी जयपुर जाएँगे।

माता जी बेंगलूर जाएँगी।

लड़कियाँ जयपुर जाएँगी।


4. समान अर्थ वाले शब्दों को लिखें।

उत्तर

5. कोष्टक में दिए गए शब्दों की सहायता से वाक्य पूरे करो।

(काफी, संगम, राजधानी, मोटर लांच)

1. कन्याकुमारी में तीन सागरों का ____ होता है।

2. हम तिरुअनंतपुरम तक _____ एक्सप्रेस से जायेंगे।

3. मेरी तो ____ छुट्टियाँ बाकि है।

4. हम लोग ____ से स्मारक पहुँचेंगे।

उत्तर

1. कन्याकुमारी में तीन सागरों का संगम होता है।

2. हम तिरुअनंतपुरम तक राजधानी एक्सप्रेस से जायेंगे।

3. मेरी तो काफी छुट्टियाँ बाकि है।

4. हम लोग मोटर लांच से स्मारक पहुँचेंगे।


6. नमूने के अनुसार वाक्य बदलो।

  • तुम्हे यात्रा में सामान काम रखना चाहिए।
  • देखो सामान काम रखना।

1. सभी को मिठाई कम खानी चाहिए।

2. हमें रात में भोजन कम करना चाहिए।

3. सभा में कम बोलना चाहिए।

उत्तर

1. देखो, मिठाई कम खाओ।

2. देखो, भोजन कम करो।

3. देखो, कम बोलो।


7. नमूने के अनुसार वाक्य बदलकर लिखो।

  • गोपाल बाजार जा रहा है।
  • वह बाजार जाएगा।

1. पिता जी चिठ्ठी लिख रहे हैं।

2. लता साइकल चला रही है।

3. हम फिल्म देख रहे हैं।

4. मैं तेलुगु पढ़ रही हूँ।

5. तुम क्या कर रहे हो?

उत्तर

1. वह चिट्ठी लिखेंगे।

2. वह साइकल चलाएगी।

3. हम फिल्म देखेंगे।

4. मैं तेलुगु पढूँगी।

5. तुम क्या करोगी?


8. प्रश्नों के उत्तर दो।

1. निशा मैसूर क्यों जाना चाहती थी?

उत्तर

निशा अपनी दशहरे की छुट्टियों में मैसूर जाना चाहती थी। वह मैसूर का दशहरा देखना चाहती थी।


2. निशा का परिवार कन्याकुमारी कैसे जाएगा?

उत्तर

निशा का परिवार पहले तिरुअनंतपुरम तक राजधानी एक्सप्रेस में जायेंगे फिर वहाँ से बस या रेल से कन्याकुमारी जायेंगे।


3. शाम से पहले कन्याकुमारी पहुँचना क्यों जरूरी है?

उत्तर

शाम से पहले कन्याकुमारी पहुँचना इसलिए जरूरी है क्योंकि कन्याकुमारी का सूर्यास्त और सूर्योदय दोनों ही देखना अच्छा होता है। सूर्यास्त से पहले कन्याकुमारी पहुंचने से उसका नज़ारा देखने के लिए शाम से पहले सभी पहुंच गए थे।


4. पूर्णिमा की संध्या को कन्याकुमारी में क्या देख सकते हैं?

उत्तर

पूर्णिमा की संध्या को कन्याकुमारी में चन्द्रमा का उदय और सूरज का अस्त होना दोनों ही एक साथ देख सकते हैं।


5. लोग विवेकानंद स्मारक कैसे पहुँचते हैं?

उत्तर

लोग विवेकानंद स्मारक मोटर लांच से पहुँचते हैं।

Previous Post Next Post