Class 10 Economics Revision Notes in Hindi - Arthashashtra Notes for Class 10

अर्थशास्त्र Revision Notes for Class 10 is based on NCERT Textbook of Economics. Notes of all the chapters are covered in this page. Our experts have created the revision notes for class 10 economicsy in hindi medium in easy language. We have provided in depth analysis of each chapter of class 10 arthashastra. By reading the notes of class 10 economics in Hindi medium, students do not have to give extra time in preparing the notes. Students can also check NCERT Solutions for Class 10 Economics Hindi Medium for learning the extra study materials.

List of all the chapters for Class 10 Economics Notes in Hindi


Study Resources for Class 10 Hindi Medium

Students can check more study materials for Class 10 Hindi Medium for the better preparation of board exams.

NCERT Solutions for Class 10 Hindi Medium

Revision Notes for Class 10 in Hindi Medium


Details of Chapters for Class 10 Economics

Class 10 Economics Revision Notes in Hindi - Arthashashtra Notes for Class 10

Chapter 1- विकास

देशों के मध्य विकास को नापने के लिए औसत आय के साथ सार्वजनिक सुविधाओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाएँ, जन्म व मृत्यु दर, जीवन प्रत्याशा, प्रदूषण मुक्त वातावरण आदि मानकों का भी प्रयोग किया जाता है।



Chapter 2- भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक

आर्थिक विकास एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक अर्थव्यवस्था की वास्तविक 'प्रति व्यक्ति आय' दीर्घ अवधि में बढ़ती है । ऐसे क्रियाकलाप जिनको करके जीवनयापन के लिए आय की प्राप्ति की जाती है, वह आर्थिक क्रियाकलाप कहलाते हैं ।

आर्थिक गतिविधियों को क्षेत्रकों में वर्गीकृत करने के अन्य तरीके भी हो सकते हैं। यह सार्वजनिक क्षेत्रक एवं निजी क्षेत्रक तथा संगठित क्षेत्रक एवं असंगठित क्षेत्रकों के रूप में भी हो सकता है।


Chapter 3- मुद्रा और साख

मुद्रा विनिमय प्रक्रिया में एक मध्यवर्ती के रूप में कार्य करती है। इसे विनिमय का माध्यम कहा जाता है। वस्तुओं के बदले वस्तुओं का लेन देने वस्तु विनिमय प्रणाली कहलाता है।

जब एक व्यक्ति किसी चीज को बेचने की इच्छा रखता हो, वही वस्तु दूसरा व्यक्ति खरीदने की इच्छा रखता हो अर्थात् मुद्रा का उपयोग किये बिना तो उसे आवश्यकताओं का दोहरा संयोग कहा जाता है।


Chapter 4- वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था

विभिन्न देशों के बीच परस्पर संबंध और तीव्र एकीकरण की प्रक्रिया को ही वैश्वीकरण के नाम से जाना जाता है।सरकार द्वारा अवरोधों और प्रतिबंधो को हटाने की प्रक्रिया को उदारीकरण कहा जाता है। सार्वजनिक क्षेत्रों की कंपनियों को चरणाबद्ध तरीके से निजी क्षेत्र में बेचना निजीकरण कहलाता है ।



Chapter 5- उपभोक्ता अधिकार

यह अध्याय हमारे देश में बाज़ार की कार्यविधि के संदर्भ में उपभोक्ता अधिकारों के मुद्दे पर विचार करता है। बाज़ार में असमान स्थितियों के बहुत से पहलू हैं तथा नियमों और कानूनों को लागू करने की स्थिति असंतोषप्रद है ।


Frequently Asked Questions on Class 10 Economics Notes in Hindi

अर्थशास्त्र के किताब का क्या नाम है ?

अर्थशास्त्र के किताब का नाम आर्थिक विकास की समझ है | यह किताब NCERT द्वारा निकली जाती है |

W.T.O. का मुख्य उद्देश्य क्या है?

मुख्य उद्देश्य है:
(i) अंतराष्ट्रीय व्यापार को उदार बनाना।
(ii) सभी देशों को मुक्त व्यापार करने की स्वीकृति देना।
(iii) आर्थिक अनुसंधान तथा विश्लेषण करना।

ऋण चुकाने की विधी को क्या कहा जाता है?

ऋण चुकाने की विधि को पुनर्भुगतान की विधि कहा जाता है।
Previous Post Next Post