Class 9 Maths Chapter 14 सांख्यिकी 14.1 NCERT Solutions in Hindi Medium
सांख्यिकी Ganit NCERT Solutions in Hindi Medium Exercise 14.1
प्रश्न 1. उन आँकड़ों के पाँच उदाहरण दीजिए जिन्हें आप अपने दैनिक जीवन से एकत्रित कर सकते हैं।
Solution
उन आँकड़ों के उदाहरण, जिन्हें हम अपने दैनिक जीवन से एकत्रित कर सकते हैं, हैं
- हमारी कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या ।
- हमारी कक्षा में पंखों की संख्या ।
- अन्तिम दो सालों के लिए हमारे घर का बिजली का बिल |
- टेलीविजन या समाचार पत्र से प्राप्त चुनावी परिणाम
- शैक्षणिक सर्वे से प्राप्त शिक्षित दर के आँकड़े। वास्तव में यह याद रखें कि यहाँ पर अनेक और भी विभिन्न हल हो सकते हैं।
प्रश्न 2. ऊपर दिए गए प्रश्न 1 के आँकड़ों को प्राथमिक आँकड़ों या गौण आँकड़ों में वर्गीकृत कीजिए ।
Solution
हम जानते हैं कि, जब स्वयं अंवेषक (investigator) अपने दिमाग में एक निश्चित उद्देश्य रखकर सूचनाओं को एकत्रित करता है, तो इस प्रकार एकत्रित किए गए आँकड़ों को प्रारम्भिक आँकड़े (primary data) कहा जाता है।
∴ दिए गए आँकड़ों में (प्र. सं. 1 में), उदाहरण (i), (ii) तथा (iii) को प्राथमिक आँकड़े कहते हैं तथा जब किसी स्रोत (source) से जिसमें सूचनाएँ पहले से ही एकत्रित हैं, आँकड़े प्राप्त किए गए हों उन आँकड़ों को गौण आँकड़े (secondary data) कहा जाता है।
∴ दिए गए आँकड़ों में (प्रश्न संख्या 1 में) उदाहरण (iv) तथा (v) को द्वितीयक आँकड़े कहते हैं।