Extra Question Answer for Chapter 7 जलाते चलो Class 6 Hindi NCERT मल्हार

Extra Questions of Jalate Chalo for Class 6 Hindi is available on this page of studyrankers website. This study material is prepared by our expert faculty teachers which is very useful for the students who need to study class 6 hindi ncert solutions. Chapter 7 जलाते चलो Extra Questions class 6 helps the students in preparing for examination. We have covered all the questions and answers of the chapter 7 जलाते चलो class 6 hindi ncert textbook. Students can find all the questions answers of जलाते चलो chapter which is in the textbook updated to latest pattern of cbse and ncert.

Extra Question Answer for Chapter 7 जलाते चलो Class 6

We have included all types of important questions for Chapter 7 जलाते चलो class 6 hindi which could be asked in the examination. By studying these important questions which has been taken from the prescribed NCERT Hindi textbook Malhar for Class 6. Types of important questions included are True/False, MCQ, Very Short Answer Questions (VSAQ), Short Answer Questions (SAQ), Long Answer Questions (LAQ) and Paragraph Based Questions.

True/False (सही/गलत)

प्रश्न 1. कविता 'जलाते चलो' के रचयिता सुमित्रानंदन पंत हैं।
गलत

प्रश्न 2. विद्युत के बिना जलने वाले दीयों से मार्ग नहीं मिल सकता।
सही

प्रश्न 3. कवि ने तिमिर की सरित पार करने के लिए दीप की नाव तैयार की थी।
सही

प्रश्न 4. अनगिनत दीयों को हवा ने बुझाया है।
सही

प्रश्न 5. कविता में अमावस की रात की सुंदरता का वर्णन किया गया है।
गलत


बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दिए गए विकल्पों में से चुनिए-

प्रश्न 1. ‘अमावस’ का शुद्ध रूप छाँटिए-

(क) अमवस
(ख) अमावस्या
(ग) अमवास
(घ) आमावस

उत्तर

(ख) अमावस्या


प्रश्न 2. कवि ने कैसे दिये जलाने की बात कहीं है?

(क) मिट्टी के
(ख) सोने के
(ग) स्नेह भरे
(घ) चाँदी के

उत्तर

(ग) स्नेह भरे


प्रश्न 3. अमावस की रात पूर्णिमा की रात में कैसे परिवर्तित हो जाती है।

(क) बिजली चमकने से
(ख) बिजली के बल्बों के जलने के कारण
(ग) बल्ब लगाने के कारण
(घ) बादल छाने के कारण

उत्तर

(ख) बिजली के बल्बों के जलने के कारण


प्रश्न 4. विज्ञान में क्या निहित है?

(क) शक्ति
(ख) अँधेरा
(ग) धरा
(घ) दिवस

उत्तर

(क) शक्ति


प्रश्न 5. स्वर्ण–सी शब्द में कौन-सा अलंकार है?

(क) रूपक
(ख) श्लेष
(ग) उपमा
(घ) अनुप्रास

उत्तर

(ग) उपमा


प्रश्न 6. ‘चुनौती’ शब्द का अर्थ है-

(क) चुनाव
(ख) चुनना
(ग) चुनकर
(घ) ललकार

उत्तर

(घ) ललकार


प्रश्न 7. ‘धरा’ शब्द का उचित पर्यायवाची शब्द छाँटिए-

(क) सोम
(ख) वसुंधरा
(ग) वाटिका
(घ) श्यामा

उत्तर

(ख) वसुंधरा


रिक्त स्थान भरें (Fill in the Blanks)

1. कविता 'जलाते चलो' के रचयिता _____ हैं।

2. कविता में _____ के दीयों को जलाने की बात की गई है।

3. विज्ञान में इतनी _____ है कि वह अमावस की रात को पूर्णिमा की रात में बदल सकता है।

4: कविता में _____ की चुनौती को स्वीकार करने की बात की गई है।

5. जब तक धरा पर ___________ भी दिया जलता रहेगा, किसी दिन निशा को सवेरा अवश्य मिलेगा।

उत्तर

1. द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

2. स्नेह

3. शक्ति

4. तिमिर (अंधकार)

5. एक


एक शब्द उत्तर (One Word Answers)

प्रश्न 1. कविता के रचयिता का नाम क्या है?
द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

प्रश्न 2. किसके दीयों को जलाने की बात की गई है?
स्नेह

प्रश्न 3. अंधकार को पार करने के लिए किसकी नाव बनाई गई थी?
दीप

प्रश्न 4. कविता में किसके बिना मार्ग नहीं मिल सकता?
स्नेह

प्रश्न 5. कविता में किस समय को सवेरा मिलने की उम्मीद की गई है?
निशा


अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. युगों से तिमिर की शिला पर क्या जलता रहा है?

उत्तर

युगों से तिमिर की शिला पर अनगिनत दीये जलते रहे हैं।


प्रश्न 2. कवि ने विज्ञान की शक्ति की तुलना किससे की है?

उत्तर

कवि ने विज्ञान की शक्ति की तुलना स्नेह और प्रेम से की है।


प्रश्न 3. वर्तमान समय में कवि ने कैसे दियों के जलने की बात कही है?

उत्तर

वर्तमान समय कवि ने में विद्युत से जलने वाले दियों की बात कही है।


प्रश्न 4. कविता में किससे तिमिर को उजाला मिलेगा?

उत्तर

कविता में कहा गया है कि जो ज्योति स्वयं बुझ गई है, उसी से तिमिर को उजाला मिलेगा।


प्रश्न 5. अनगिनत दीप निरंतर कहाँ जलाए जा रहे हैं?

उत्तर

अनगिनत दीप तिमिर की शिला पर जलाए जा रहे हैं।


प्रश्न 6. कवि क्या जलाने की बात करते हैं?

उत्तर

कवि दुनिया में ‘स्नेह के दिये’ जलाने की बात करते हैं।


प्रश्न 7. यह दुनिया कैसे सुंदर बन जाएगी?

उत्तर

यदि हर व्यक्ति अपना कर्त्तव्य समझ ले और दूसरों की भलाई के लिए कार्य करे तो पूरी दुनिया सुंदर बन जाएगी।


प्रश्न 8. कविता आपको कैसे प्रेरित करती है?

उत्तर

कविता हमें निराश न होने चुनौतियों का सामना करने और सबके कल्याण के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।


प्रश्न 9. कविता के अनुसार कौन-सी कहानी चली आ रही है और चलती रहेगी?

उत्तर

दीये और तूफ़ान की कहानी चली आ रही है और चलती रहेगी।


लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. कविता 'जलाते चलो' के मुख्य विचार क्या हैं?

उत्तर

कविता में स्नेह और प्रेम के दीयों को जलाने की बात की गई है ताकि अंधकार मिट सके।


प्रश्न 2. कवि ने तिमिर की चुनौती को कैसे स्वीकार किया था?

उत्तर

कवि ने तिमिर की चुनौती को दीप जलाकर और तिमिर की सरित पार करने के लिए दीप की नाव बनाकर स्वीकार किया था।


प्रश्न 3. पूर्णिमा की रात में चाँद कैसा दिखता है?

उत्तर

पूर्णिमा की रात चंद्रमा पूरा दिखने लगता है। इसके बाद कला धीरे-धीरे घटती रहती है। चंद्रमा की कलाओं के बढ़ने के दिनों को; ‘शुक्ल पक्ष’ कहते हैं।


प्रश्न 4. अंधकार की नदी को कैसे पार किया जा सकता है?

उत्तर

मनुष्य दीप की नाव तैयार करे। लगातार दीप नाव बहेगी तो अंधकार का किनारा ज़रूर मिलेगा ।


प्रश्न 5. धरा पर अंधकार को मिटाने के लिए कवि ने क्या सुझाव दिए हैं?

उत्तर

धरा पर अँधकार को मिटाने के लिए हम प्रेम व सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें। विद्युत – दिए न जलाकर प्रेम से भरे तेल रूपी दीप जलाने चाहिए।


दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1."भले शक्ति विज्ञान में है निहित वह
कि जिससे अमावस बने पूर्णिमा–सी

पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए ।

उत्तर

कवि विज्ञान की शक्ति और उसकी अच्छाइयों से अनभिज्ञ नहीं है। विज्ञान के आविष्कार मानव के सतत प्रयास के ही फल हैं। आज हमारे पास सुख-सुविधा के जितने साधन हैं, वे मनुष्य के अथक परिश्रम के ही फल हैं। अपनी कुशलता, समझदारी, बुद्धि के बल पर ही मानव सुखों से भरा ऐश्वर्यपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहा है। विज्ञान का उपयोग मानव की भलाई के लिए ही हो, विनाश के लिए नहीं । आज प्रत्येक देश एक-से-एक खतरनाक हथियार बनाने की होड़ में लगा है। हमने अपना प्रेमभरा जीवन छोड़कर मशीनी जीवन अपना लिया है। बिजली के बल्व रोशनी तो दे रहे हैं, उजाला कर रहे हैं, किंतु आवश्यकता है स्नेह के तेल से बने दिये जलाने की अर्थात् प्रेमभाव बढ़ाने की ।


प्रश्न 2.कभी तो तिमिर का किनारा मिलेगा,

इस पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए।

उत्तर

आज मानव मशीनी जीवन जी रहा है। मशीन को भी आराम और मरम्मत की आवश्यकता होती है। लोगों का मिलकर बैठना समाप्त होता जा रहा है। उत्सवों में मिलना भी क्षणिक हो गया है। हर व्यक्ति और अधिक अमीर बनने की होड़ में रिश्तों को समाप्त करता जा रहा है। प्रेम का केवल दिखावा मात्र फोन के माध्यम से रह गया है। जब हम केवल नाम के मशीनी रिश्ते निभा कर इतिश्री समझ लेते हैं तो दूसरी ओर लोग इस प्रयास में सतत लगे हुए हैं कि हमारा आपसी मेल-जोल दुबारा वापिस आ जाए। जब कोई कार्य निःस्वार्थ भाव से किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है और इस प्रयासरत समूह को भी कभी तो इस तिमिर का अंत करने का उपाय मिल जाएगा।


प्रश्न 3. मगर बुझ स्वयं ज्योति जो दे गए वे
उसी से तिमिर को उजाला मिलेगा’

पंक्तियों से क्या अभिप्राय है?

उत्तर

विश्व में अनेक ऐसे महापुरुष हुए हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन मानव-कल्याण में लगा दिया। उन्होंने अपने लिए न सोचकर मानव-कल्याण की भावना को सर्वोपरि स्थान दिया। उन्होंने समाज कल्याण के लिए अपना तन-मन-धन अर्पित कर दिया। वर्तमान काल में भी ऐसे अनेक संस्थाएँ एवं मनुष्य हैं जो समाज – कल्याण के कार्यों में निरंतर संलग्न हैं। उनके द्वारा ज्ञान और प्रेम का प्रकाश दिया गया है और दिया जा रहा है। उसी से बुराइयों का अंत होगा और प्रेम का प्रकाश फैलेगा।


अर्थग्रहण संबंधी प्रश्न

दिए गए काव्यांशों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनकर कीजिए-

प्रश्न 1.

जलाते चलो ये दिये स्नेह भर-भर
कभी तो धरा का अँधेरा मिटेगा
भले शक्ति विज्ञान में है निहित वह
कि जिससे अमावस बने पूर्णिमा – सी,
मगर विश्व पर आज क्यों दिवस ही में
घिरी रही है अमावस निशा-सी
बिना स्नेह विद्युत – दिये जल रहे जो
बुझाओ इन्हें यों पथ मिल सकेगा ।। (पृष्ठ 60)

(क) कवि क्या जलाने की बात कर रहे हैं?

(i) बिजली
(ii) बल्ब
(iii) स्नेह के दिये
(iv) मिट्टी के दिये

उत्तर

(iii) स्नेह के दिये


(ख) कवि दीपक में क्या भरकर जलाने की प्रेरणा दे रहे हैं?

(i) स्नेह रूपी तेल डालकर
(ii) घी भरकर
(iii) बिजली
(iv) शक्ति डालकर

उत्तर

(i) स्नेह रूपी तेल डालकर


(ग) अमावस किसका प्रतीक है?

(i) अंधकार
(ii) निशा
(iii) निराशा
(iv) सारे विकल्प सही हैं।

उत्तर

(iv) सारे विकल्प सही हैं।


(घ) आज कैसे दीपक जल रहे हैं?

(i) रंग-बिरंगे
(ii) विद्युत
(iii) विज्ञान
(iv) कोई नहीं

उत्तर

(ii) विद्युत


प्रश्न 2.

जला दीप पहला तुम्हीं ने तिमिर की
चुनौती प्रथम बार स्वीकार की थी,
तिमिर की सरित पार करने तुम्हीं ने
बना दीप की नाव तैयार की थी।
बहाते चलो नाव तुम वह निरंतर
कभी तो तिमिर का किनारा मिलेगा। (पृष्ठ 60)

(क) अंधकार की सरिता पार करने के लिए मनुष्य ने क्या तैयार किया था ?

(i) दीप की नाव तैयार की
(ii) सारे दीपक जला दिये
(iii) कृत्रिम दिये बनाए
(iv) मनुष्य चलता रहा

उत्तर

(i) दीप की नाव तैयार की


(ख) हमें जीवन के अंधकार में किससे उजाला मिलेगा?

(i) प्रेम रूपी दीपक से
(ii) धन-दौलत से
(iii) संपन्नता से
(iv) शांत बैठ जाने से

उत्तर

(i) प्रेम रूपी दीपक से


(ग) कवि ने दीये की नाव को कैसे बहाने के लिए कहा है?

(i) थोड़ा विश्राम कर
(ii) लगातार
(iii) अकेले
(iv) नदी को रोककर

उत्तर

(ii) लगातार


(घ) तिमिर किसका प्रतीक है?

(i) अज्ञान
(ii) मुसीबतों
(iii) बुराई
(iv) सभी

उत्तर

(iv) सभी


प्रश्न 3.

युगों से तुम्हीं ने तिमिर की शिला पर
दिये अनगिनत है निरंतर जलाए,
समय साक्षी है कि जलते हुए दीप
अनगिन तुम्हारे पवन ने बुझाए
मगर बुझ स्वयं ज्योति जो दे गए वे
उसी से तिमिर को उजेला मिलेगा। (पृष्ठ 60-61)

(क) समय किसका साक्षी है?

(i) जलते दीप पवन ने बुझाए हैं।
(ii) मनुष्य के अनवरत प्रयासों का
(iii) हार न मानने की इच्छाशक्ति
(iv) उपर्युक्त सभी

उत्तर

(iv) उपर्युक्त सभी


(ख) अनगिनत दीप कहाँ जलाए गए ?

(i) दीवाली की रात
(ii) घर के आँगन में
(iii) अंधकार रूपी शिला पर
(iv) कहीं नहीं

उत्तर

(iii) अंधकार रूपी शिला पर


(ग) तिमिर को उजाले में कैसे परिवर्तित करें? काव्यांश के आधार पर उत्तर छाँटे।

(i) शहीदों के जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर
(ii) मोमबत्ती जलाकर
(iii) विद्युत – दिये की सहायता से
(iv) सुबह की इंतजार कर

उत्तर

(i) शहीदों के जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर


(घ)  अनगिनत शब्द का अर्थ है-

(i) जिसे गिना जा सके
(ii) विशेष दिये का नाम है।
(iii) जिसकी गिनती न हो
(iv) संख्या

उत्तर

(iii) जिसकी गिनती न हो


प्रश्न 4.

दिये और तूफ़ान की यह कहानी
चली रही और चलती रहेगी,
जली जो प्रथम बार लौ दीप की
स्वर्ण-सी जल रही और जलती रहेगी।
रहेगा धरा पर दिया एक भी यदि
कभी तो निशा को सवेरा मिलेगा। (पृष्ठ 61)

(क) स्वर्ण-सी जल रही में कौन-सा अलंकार है?

(i) रूपक
(ii) पुनरुक्ति
(iii) उपमा
(iv) उत्प्रेक्षा

उत्तर

(iii) उपमा


(ख) निशा के पर्याय हैं-

(i) रात और रजनी
(ii) यामा और निशामति
(iii) निशाचर और क्षण
(iv) विधु और शशि

उत्तर

(i) रात और रजनी


(ग) निशा को सवेरा कब मिलेगा ?

(i) जल्द से जल्द
(ii) जब तक धरती पर एक भी दिया जल रहा है।
(iii) जब तक एक भी मनुष्य विघ्न-बाधाओं से जूझ रहा है।
(iv) (ii) और (iii) दोनों सही हैं।

उत्तर

(iv) (ii) और (iii) दोनों सही हैं।


(घ) “जली जो प्रथम बार लौ दीप की…. रहेगी।” दी गई पंक्ति को सही विकल्प चुनकर पूर्ण कीजिए।

(i) स्वर्ण जल रही और जलती रहेगी।
(ii) स्वर्ण-सी रही और जली।
(iii) सोने के समान जलकर रहेगी।
(iv) स्वर्ण-सी जल रही और जलती रहेगी।

उत्तर

(iv) स्वर्ण-सी जल रही और जलती रहेगी।


Related Readings

Previous Post Next Post