Extra Question Answer for Chapter 9 मैया मैं नहिं माखन खायो Class 6 Hindi NCERT मल्हार
Extra Question Answer for Chapter 9 मैया मैं नहिं माखन खायो Class 6
We have included all types of important questions for Chapter 9 मैया मैं नहिं माखन खायो class 6 hindi which could be asked in the examination. By studying these important questions which has been taken from the prescribed NCERT Hindi textbook Malhar for Class 6. Types of important questions included are True/False, MCQ, Very Short Answer Questions (VSAQ), Short Answer Questions (SAQ), Long Answer Questions (LAQ) and Paragraph Based Questions.
True/False (सही/गलत)
प्रश्न 1. श्रीकृष्ण ने स्वीकार किया कि उन्होंने माखन खाया है।गलत
प्रश्न 2. श्रीकृष्ण ने सुबह से शाम तक गैयन के पीछे मधुबन में समय बिताया।
सही
प्रश्न 3. ग्वाल-बाल ने जबरदस्ती श्रीकृष्ण के मुख पर माखन लगा दिया।
सही
प्रश्न 4. श्रीकृष्ण ने अपनी माँ को कहा कि वह बहुत चालाक है।
गलत
प्रश्न 5. अंत में, यशोदा ने श्रीकृष्ण को गले से लगा लिया।
सही
रिक्त स्थान भरें (Fill in the Blanks)
1. श्रीकृष्ण ने कहा, "मैया मैं नहिं _____ खायो।"
2: श्रीकृष्ण सुबह से ____ के पीछे मधुबन गए थे।
3: चार पहर बंसीवट ____ रहे।
4: श्रीकृष्ण का कहना है कि वे ____ हैं।
5: यशोदा ने श्रीकृष्ण को ____ लगा लिया।
उत्तर
1. माखन
2. गैयन
3. भटक्यो
4. बालक
5. गले
बहुविकल्पीय प्रश्न
निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दिए गए विकल्पों में से चुनिए-
प्रश्न 1. इस पद में माता यशोदा श्रीकृष्ण से क्या पूछ रही हैं?
(क) बाहर क्यों गए?
(ख) माखन चुराकर क्यों खाया ?
(ग) ग्वाल बाल के साथ कहाँ थे?
(घ) मुँह पर माखन किसने लगाया?
उत्तर
(ख) माखन चुराकर क्यों खाया ?
प्रश्न 2. गैयन का क्या अर्थ है?
(क) गायक
(ख) गाय
(ग) गायब
(घ) गरीब
उत्तर
(ख) गाय
प्रश्न 3. इसे पद के कवि का नाम क्या है?
(क) रहीम
(ख) रैदास
(ग) द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी
(घ) सूरदास
उत्तर
(घ) सूरदास
प्रश्न 4. श्रीकृष्ण गाय चराने किसके साथ जाते हैं?
(क) ग्वाल-बाल
(ख) गोपियों के साथ
(ग) अपने पिता
(घ) अकेले
उत्तर
(क) ग्वाल-बाल
प्रश्न 5. ‘कछु भेद’ से क्या अभिप्राय है?
(क) जातिगत भेदभाव
(ख) कहीं भेजा गया
(ग) कोई भेद
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(ग) कोई भेद
एक शब्द उत्तर (One Word Answers)
प्रश्न 1. श्रीकृष्ण किसके पीछे मधुबन गए थे?
गैयन
प्रश्न 2. श्रीकृष्ण का मुख किसने माखन से लपटाया?
ग्वाल-बाल
प्रश्न 3. कविता में किसने कहा, "मैया मैं नहिं माखन खायो"?
श्रीकृष्ण
प्रश्न 4. श्रीकृष्ण ने किसको अपनी कमरिया दी?
यशोदा
प्रश्न 5. कविता के लेखक कौन हैं?
सूरदास
अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. अंत में, यशोदा ने श्रीकृष्ण को क्या किया?
उत्तर
अंत में, यशोदा ने श्रीकृष्ण की मासूमियत भरी बातें सुनकर हंसते हुए उन्हें अपने गले से लगा लिया।
प्रश्न 2. उस समय गाँव में मक्खन कहाँ रखा जाता था ?
उत्तर
उस मक्खन गाँव मे छत या ऊँचाई से लटकाए गए छीकों में रखा जाता था।
प्रश्न 3. इस पद में कौन सा रस है?
उत्तर
इस पद में वात्सल्य रस है ।
प्रश्न 4. ‘लकुटि कमरिया’ का क्या अर्थ है ?
उत्तर
‘लकुटि’ छोटी लाठी को कहते हैं। ‘कमरिया’ छोटा-सा कंबल होता है।
प्रश्न 5. श्रीकृष्ण छींके पर न चढ़ने का कारण क्या बताते हैं?
उत्तर
माँ यशोदा से कृष्ण कहते हैं कि मैं तो छोटा बालक हूँ मेरा हाथ तो छींके तक पहुँचता ही नहीं है।
प्रश्न 6. गोपियाँ यशोदा से क्या शिकायत करने आती थीं?
उत्तर
गोपिया यशोदा से श्रीकृष्ण की शरारतों की शिकायत करने आती थीं।
प्रश्न 7. ‘मैया मैं नहिं माखन खायो।’ कौन किससे कह रहा है?
उत्तर
श्रीकृष्ण माता यशोदा जी से कहते हैं।
प्रश्न 8. भोर होते ही कन्हैया कहाँ चले जाते हैं?
उत्तर
भोर होते ही कन्हैया गौओं को चराने मधुबन चले जाते हैं।
प्रश्न 9. श्रीकृष्ण ने किसे अपना बैरी बताया है ?
उत्तर
श्रीकृष्ण ने ग्वाल-बाल को अपना बैरी बताया है।
प्रश्न 10. ‘जिय’ शब्द से क्या अभिप्राय है?
उत्तर
‘जिय’ शब्द का अर्थ हृदय, मन होता है।
लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. इस कविता से हमें क्या शिक्षा मिलती है?
उत्तर
इस कविता से हमें यह शिक्षा मिलती है कि सच्चाई और मासूमियत की शक्ति बहुत महत्वपूर्ण होती है और माता-पिता और बच्चों के बीच का स्नेहपूर्ण रिश्ता हमेशा बना रहना चाहिए।
प्रश्न 2. श्रीकृष्ण ग्वाल-बालों के साथ कहाँ जाते थे? वहाँ से वे वापस कब आते थे?
उत्तर
श्रीकृष्ण ग्वाल-बालों के साथ गाय चराने जाते थे। वे गायों को चराकर संध्या समय ही घर आते थे।
प्रश्न 3. ग्वाल-बालों ने श्रीकृष्ण के मुख पर माखन क्यों लगाया?
उत्तर
ग्वाल-बाल श्रीकृष्ण के विरोधी थे और उन्होंने जबरदस्ती उनके मुख पर माखन लगा दिया ताकि वे दोषी दिखें।
प्रश्न 4. श्रीकृष्ण ने अपनी माँ को क्या कहा कि वे दूसरों की बातों पर जल्दी विश्वास कर लेती हैं?
उत्तर
श्रीकृष्ण ने अपनी माँ से कहा कि वे मन से बहुत भोली हैं और दूसरों की बातों पर जल्दी विश्वास कर लेती हैं।
प्रश्न 5. श्रीकृष्ण ने अपनी माँ को क्या कहा कि उन्होंने माखन नहीं खाया?
उत्तर
श्रीकृष्ण ने अपनी माँ को बताया कि वे सुबह से गायों के पीछे मधुबन गए थे और वहां चार पहर तक बंसीवट के पास भटकते रहे। शाम को वे घर लौटे और वे छोटे बालक हैं, उनके लिए माखन छींके से निकालना संभव नहीं है।
प्रश्न 6. दिए गए काव्यांश में श्रीकृष्ण माँ यशोदा से क्या कहना चाहते हैं?
तू माता मन की अति भोरी, इनके कहे पतियायो । जिय तेरे कछु भेद उपज हैं, जानि परायो जायो ।
ये ले अपनी लकुटि कमरिया, बहुतहिं नाच नचायो ।
सूरदास तब बिहस जसोदा, लै उर कंठ लगायो।।
उत्तर
श्रीकृष्ण माता यशोदा से कहते हैं कि हे माता आप बहुत ही भोली-भाली हो तभी तो इन ग्वाल-बालों की बात मान लेती हो। आप अपनी लाठी और कंबल ले लो इन्होंने मुझे बहुत ही परेशान कर रखा है। माँ यशोदा कृष्ण की बातों पर हँस पड़ती है और उन्हें गले लगा लेती हैं।
अर्थग्रहण संबंधी प्रश्नोत्तर
नीचे लिखे काव्यांश को पढ़िए और उनके नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
प्रश्न 1.
मैया मैं नहिं माखन खायो ।
भोर भयो गैयन के पाछे, मधुबन मोहि पठायो ।
चहर पहर बंसीतट भटक्यो, साँझ परे घर आयो ।।
मैं बालक बहियन को छोटो, छीको केहि बिधि पायो ।
ग्वाल-बाल सब बैर परे हैं, बरबस मुख लपटायो।। (पृष्ठ 94)
(क) माखन न खाने की बात कौन किससे कहते हैं?
(i) श्रीकृष्ण अपनी माता यशोदा से।
(ii) श्रीकृष्ण ग्वाल-बालों से।
(iii) श्रीकृष्ण नंदबाबा से ।
(iv) श्रीकृष्ण गोपियों से ।
उत्तर
(i) श्रीकृष्ण अपनी माता यशोदा से।
(ख) श्रीकृष्ण माता यशोदा से अपनी सफ़ाई किस प्रकार देते हैं?
(i) मेरे छोटे-छोटे हाथ छींके तक नहीं पहुँचते ।
(ii) ग्वाल-बाल मेरे मुख पर माखन लगा देते हैं।
(iii) गोपियों ने लगा दिया।
(iv) ‘क’ और ‘ख’।
उत्तर
(iv) ‘क’ और ‘ख’।
(ग) श्रीकृष्ण कितने पहर गाएँ चराते थे?
(i) चार पहर
(ii) दोपहर
(iii) तीन पहर
(iv) आठ पहर
उत्तर
(i) चार पहर
(घ) श्रीकृष्ण को गाएँ चराने कौन भेजता था ?
(i) उनकी माँ यशोदा ।
(ii) उनके पिता नंदबाबा ।
(iii) उनके मित्र जो सारा दिन उनके साथ बिताना चाहते थे।
(iv) श्रीकृष्ण को स्वयं ही गौएँ चराने का शौक था।
उत्तर
(i) उनकी माँ यशोदा ।
प्रश्न 2.
तू माता मन की अति भोरी, इनके कहे पतियायो ।
जिय तेरे कछु भेद उपज हैं, जानि परायो जायो ।
ये ले अपनी लकुटि कमरिया, बहुतहिं नाच नचायो ।
सूरदास तब बिहँसि जसोदा, लै उर कंठ लगायो ।
(क) श्रीकृष्ण गौओं के पीछे कहाँ जाते हैं? (पृष्ठ 94)
(i) रामबन
(ii) मधुबन
(iii) सुंदरबन
(iv) कोकिलाबन
उत्तर
(ii) मधुबन
(ख) श्रीकृष्ण बंसीवट में कब तक भटकते हैं?
(i) चार पहर
(ii) दोपहर
(iii) एक पहर
(iv) तीन पहर
उत्तर
(i) चार पहर
(ग) श्रीकृष्ण को लकुटि कमरिया (लाठी और कंबल) क्या करती है?
(i) हँसाती है
(ii) रुलाती है।
(iii) नचाती है
(iv) लुभाती है
उत्तर
(iii) नचाती है
(घ) ‘उर’ शब्द का क्या अर्थ है?
(i) मन
(ii) सिर
(iii) आत्मा
(iv) हृदय
उत्तर
(iv) हृदय