Extra Question Answer for Chapter 6 मेरी माँ Class 6 Hindi NCERT मल्हार

Extra Questions of Meri Maa for Class 6 Hindi is available on this page of studyrankers website. This study material is prepared by our expert faculty teachers which is very useful for the students who need to study class 6 hindi ncert solutions. Chapter 6 मेरी माँ Extra Questions class 6 helps the students in preparing for examination. We have covered all the questions and answers of the chapter 6 मेरी माँ class 6 hindi ncert textbook. Students can find all the questions answers of मेरी माँ chapter which is in the textbook updated to latest pattern of cbse and ncert.

Extra Question Answer for Chapter 6 मेरी माँ Class 6

We have included all types of important questions for Chapter 6 मेरी माँ class 6 hindi which could be asked in the examination. By studying these important questions which has been taken from the prescribed NCERT Hindi textbook Malhar for Class 6. Types of important questions included are True/False, MCQ, Very Short Answer Questions (VSAQ), Short Answer Questions (SAQ), Long Answer Questions (LAQ) and Paragraph Based Questions.

True/False (सही/गलत)

प्रश्न 1. एंजेला की माँ को असम की नृत्य परंपरा पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए वित्तीय मदद मिली थी।
सही

प्रश्न 2. बिहू त्योहार सिर्फ़ एक बार मनाया जाता है।
गलत

प्रश्न 3. एंजेला की माँ का नाम एलेसेंड्रा था।
सही

प्रश्न 4. सत्रिया नृत्य केवल लड़कियों के लिए है।
उत्तर: गलत

प्रश्न 5. एंजेला और अनु ने असमिया खिलौनों से खेला।
सही

बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दिए गए विकल्पों में से चुनिए-

प्रश्न 1. अंग्रेज़ों ने रामप्रसाद बिस्मिल को जेल भेज दिया और दे दी।

(क) उम्रकैद
(ख) फाँसी की सजा
(ग) दस साल जेल
(घ) पाँच साल की कैद

उत्तर

(ख) फाँसी की सजा


प्रश्न 2. बिस्मिल की बहनों को छोटी आयु में शिक्षा कौन दिया करता था ?

(क) आचार्य
(ख) उनकी माताजी
(ग) पिताजी
(घ) दादी जी

उत्तर

(ख) उनकी माताजी


प्रश्न 3. माताजी ने गृहकार्य की शिक्षा किससे प्राप्त की?

(क) दादी जी
(ख) परिवार से
(ग) सहेलियों से
(घ) दादी जी को छोटी बहन से

उत्तर

(ग) सहेलियों से


प्रश्न 4. श्री राम प्रसाद बिस्मिल बड़े नौजवान थे।

(क) शायर
(ख) होनहार
(ग) पहलवान
(घ) निर्दयी

उत्तर

(ख) होनहार


प्रश्न 5. दादीजी ने अपनी छोटी बहन को कहाँ बुलाया था ?

(क) शाहजहाँपुर
(ग) दिल्ली
(ख) लखनऊ
(घ) गाँव में

उत्तर

(क) शाहजहाँपुर


प्रश्न 6. बिस्मिल जी ने अपनी आत्मकथा कहाँ लिखी थी ?

(क) आर्यसमाज कार्यालय से
(ख) जेल से
(ग) शाहजहाँपुर वाले घर से
(घ) लखनऊ से

उत्तर

(ख) जेल से


प्रश्न 7. रामप्रसाद ‘बिस्मिल’ ने कौन-सा लोकप्रिय तराना लिखा था ?

(क) जय हो
(ख) वंदेमातरम
(ग) सरफ़रोशी की तमन्ना
(घ) ऐ मेरे वतन के लोगों

उत्तर

(ग) सरफ़रोशी की तमन्ना


प्रश्न 8. "धर्म-रक्षार्थ अपने पुत्रों की मृत्यु की खबर सुनी तो प्रसन्न हुई और अपने पुत्रों के बलिदान पर मिठाई बाँटी थी” बिस्मिल द्वारा लिखे इस कथन में किनकी बात हो रही है?

(क) गुरु गोविंद सिंह जी की धर्मपत्नी जी
(ख) बिस्मिल जी की माता जी
(ग) अपनी दादी जी की छोटी बहन की
(घ) अपनी माता जी की

उत्तर

(क) गुरु गोविंद सिंह जी की धर्मपत्नी जी


रिक्त स्थान भरें (Fill in the Blanks)

1. एंजेला और उसका परिवार _____ शहर में रहते थे।

2. एंजेला की माँ ____ फ़िल्म निर्माता थीं।

3. असम में ____ त्योहार तीन बार मनाया जाता है।

4. सत्रिया नृत्य ____ मठों में प्रचलित है।

5. एंजेला की दोस्ती ____ नाम की लड़की से हुई।

उत्तर

1. लंदन

2. डॉक्यूमेंट्री

3. बिहू

4. वैष्णव

5. अनु


एक शब्द उत्तर (One Word Answers)

प्रश्न 1. एंजेला का स्कूल कहाँ था?
केंजिंग्टन

प्रश्न 2. एंजेला की माँ का पेशा क्या था?
फ़िल्म निर्माता

प्रश्न 3. एंजेला और उसका परिवार असम किस महीने में गया?
अप्रैल

प्रश्न 4. एंजेला की माँ किस फिल्म अकादमी से जुड़ी थीं?
ब्रिटिश

प्रश्न 5. एंजेला ने असम में कौन से दो नृत्य देखे?
बिहू, सत्रिया


अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. एंजेला और अनु ने असम में कौन से खिलौने से खेला?

उत्तर

एंजेला और अनु ने असम में लकड़ी के तीर-कमान और नारियल की जटा से बने घर के खिलौनों से खेला।


प्रश्न 2. एंजेला की माँ को असम की नृत्य परंपरा पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए कितने समय की वित्तीय मदद मिली थी?

उत्तर

एंजेला की माँ को असम की नृत्य परंपरा पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए एक महीने की वित्तीय मदद मिली थी।


प्रश्न 3. रामप्रसाद बिस्मिल की आत्मकथा का प्रभाव बताइए।

उत्तर

अपनी आत्मकथा के माध्यम से बिस्मिल आज भी हम भारतीयों के मस्तिष्क में जीवित हैं।


प्रश्न 4. बिस्मिल शाहजहाँपुर की सेवा समिति के लिए क्या करते थे?

उत्तर

बिस्मिल शाहजहाँपुर की सेवा समिति में बड़े उत्साह से सहयोग देते थे।


प्रश्न 5. एंजेला और उसका परिवार कहाँ रहते थे?

उत्तर

एंजेला और उसका परिवार लंदन के केंजिंग्टन में रहते थे।


प्रश्न 6. जन्मदात्री जननी का क्या अर्थ होता है?

उत्तर

जन्म देने वाली जननी माँ को जन्मदात्री कहते हैं।


प्रश्न 7. बिहू त्योहार कब-कब मनाया जाता है

उत्तर

बिहू त्योहार साल में तीन बार मनाया जाता है- जब किसान बीज बोते हैं, जब धान रोपते हैं, और जब अनाज तैयार हो जाता है।


प्रश्न 8. सत्रिया नृत्य क्या है?

उत्तर

सत्रिया नृत्य असम का एक पारंपरिक नृत्य है जो वैष्णव मठों में प्रचलित है।


प्रश्न 9. संसार-चक्र से क्या अभिप्राय है?

उत्तर

संसार-चक्र से अभिप्राय, जीवन-मरण के चक्र में घूमते रहना है अर्थात् मानव का जन्म लेकर भी कोई विशेष कार्य न करना।


लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. बिस्मिल की ‘आत्मकथा’ पुस्तक के प्रकाशन ने अंग्रेजों के होश उड़ा दिए-से क्या अभिप्राय है।

उत्तर

‘बिस्मिल’ की आत्मकथा पुस्तक के प्रकाशित होते ही लोगों में अंग्रेज़ों के विरुद्ध क्रोध और बढ़ गया। इससे अंग्रेज़ बुरी तरह डर गए।


प्रश्न 2. बिस्मिल की माता जी के सद्व्यवहार का उन पर क्या प्रभाव पड़ा ?

उत्तर

बिस्मिल की माता जी के प्रोत्साहन और सद्व्यवहार ने उनके जीवन में वह दृढ़ता उत्पन्न की कि किसी आपत्ति तथा संकट के समय भी उन्होंने अपना संकल्प न छोड़ा। वह निडर होकर अपने क्रांतिकारी जीवन को आगे बढ़ाते रहे।


प्रश्न 3. राम प्रसाद बिस्मिल के द्वारा जेल में लिखी उनकी आत्मकथा को किसने प्रकाशित करवाया ?

उत्तर

राम प्रसाद बिस्मिल जेल में लिखी अपनी आत्मकथा को वे अंग्रेज़ों से बचते-बचाते बाहर भेजते रहे। उनके साथियों ने उसे प्रकाशित भी करवा दिया।


प्रश्न 4. लखनऊ कांग्रेस में जाने से बिस्मिल के पिता जी और दादी जी उन्हें क्यों मना कर रहे थे ?

उत्तर

उस समय भारत पर अंग्रेजों का राज था। कांग्रेस के सदस्य बनने वाले देश की आज़ादी के लिए प्रयत्न करते थे। अतः वर्तमान शासन उनको दंडित करता था।


प्रश्न 5. ‘बिस्मिल’ ने अपनी आत्मकथा में मंगलमयी विशेषण का प्रयोग क्यों किया है?

उत्तर

माँ तो हमेशा ही अपनी संतान के लिएमंगलकामना करती है। बिस्मिल के देश की आज़ादी की डगर में उनकी माँ सहायक रही हैं। अतः उन्होंने मंगलमयी विशेषण का प्रयोग किया है।


प्रश्न 6. “शत्रु को कभी प्राणदंड न देना।” इस वाक्य से बिस्मिल जी की माँ के स्वभाव के विषय में क्या पता चलता है?

उत्तर

"शत्रु को कभी प्राणदंड न देना।" इस वाक्य से बिस्मिल जी की माँ की दयालुता और उदारता की भावना प्रकट होती है।


दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. रामप्रसाद बिस्मिल ने अपनी माँ को देवी किस संदर्भ में कहा है?

उत्तर

रामप्रसाद बिस्मिल का मानना था कि उनके जीवन में जो साहस आया, वह उनकी माता जी तथा उनके गुरुदेव श्री सोमनाथ जी की कृपाओं का ही परिणाम है। उनकी माँ ने कभी उनका साहस भंग न होने दिया। एक देवी की भाँति शक्तिस्वरूपा बनकर उनका मार्गदर्शन किया।


प्रश्न 2. रामप्रसाद ‘बिस्मिल’ अपने जीवन के अंतिम समय में अपनी माँ का स्मरण कर भावुक हो उठते हैं – अपने विचार प्रकट कीजिए ।

उत्तर

‘बिस्मिल’ जी अपनी माँ द्वारा किए गए त्याग को स्मरण करते हैं। अपनी आत्मकथा ‘मेरी माँ’ में बिस्मिल कहते हैं कि उनके चरित्र निर्माण में माँ ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी दी गई शिक्षा के कारण बिस्मिल बड़े-से-बड़े संकटों में भी अधीर नहीं हुए। अपनी प्रेमपूर्ण वाणी और व्यवहार से माँ ने अपने बेटे को हमेशा देश-प्रेम, साहस और सत्य के पथ पर चलने की प्रेरणा दी। माँ की कृपा के कारण उन्होंने अपने जीवन लक्ष्य को प्राप्त किया। जीवन के अंतिम समय में वे अपनी माताजी के श्रीचरणों में बैठकर उनकी सेवा करने की इच्छा रखते हैं। जिसे प्रेम और दृढ़ता के साथ उनका जीवन सुधारा, उसका ऋण उतारने का प्रयत्न करने का भी अवसर बिस्मिल जी को न मिला। अपनी माँ की दया से देश सेवा में संलग्न हो सके। इन्हीं विचारों और भावनाओं को महसूस कर बिस्मिल भावुक हो उठते हैं।


प्रश्न 3. अंग्रेज सरकार क्रांतिकारियों पर बहुत अत्याचार करती थी। इतने सख्त कानून होने पर भी अपनी आत्मकथा लिखना और उसे जेल से बाहर भिजवाना – इससे बिस्मिल के किन गुणों का पता चलता है?

उत्तर

अंग्रेज़ भारतीयों पर बहुत अत्याचार करते थे। वे साधारण भारतीयों को चैन से नहीं रहने देते थे। विशेष रूप से क्रांतिकारियों पर तो उनके अत्याचारों की कोई सीमा ही नहीं होती थी। उन्हें बेड़ियों में बाँधकर रखते थे। ऐसे वातावरण में कुछ भी लिखकर बाहर भेजना असंभव था, किंतु हमारे आजादी के मतवालों के शब्दकोश में असंभव शब्द तो था ही नहीं। बिस्मिल जी द्वारा आत्मकथा का जेल में लिखा जाना और बाहर भेजकर उसका प्रकाशित होना उनके के अदम्य साहस, निडर, चतुर, होनहार, बुद्धिमान, पारस्परिक समन्वय, सामंजस्य आदि अनेक गुणों के समायोजन के कारण ही संभव हो पाया।


प्रश्न 4. गुरु गोबिंद सिंह जी की धर्मपत्नी ने अपने पुत्रों की मृत्यु की खबर सुनी तो वे प्रसन्न क्यों हुई ? यह लिखकर बिस्मिल ने अपनी माँ से क्या कहने का प्रयत्न किया है?

उत्तर

गुरु गोबिंद सिंह जी को धर्मपत्नी ने अपने पुत्रों की मृत्यु की खबर सुनी तो वे प्रसन्न हुई और गुरु के नाम पर धर्म-रक्षार्थ अपने पुत्रों के बलिदान पर मिठाई बाँटी थीं। अपने पुत्रों की मृत्यु पर वे हृदय से अत्यंत दुखी हुई होंगी क्योंकि माँ अपने पुत्रों से अथाह प्रेम करती हैं । किंतु हमारे देश की इन वीरांगनाओं ने देश-प्रेम एवं धर्म-रक्षा को सर्वोपरि माना है। उन्होंने पुत्र-प्रेम, पति – प्रेम को इनके बाद स्थान दिया है। इतना साहस इतनी, दिलेरी किसी साधारण मानव के लिए संभव नहीं है। बिस्मिल को भी पता था कि उनकी मृत्यु का समाचार उनकी माँ के लिए कितना हृदय विदारक होगा। इसलिए अपनी माँ को गुरु गोबिंद सिंह जी पत्नी की भाँति हौसला रखने की बात कह रहे हैं।


अर्थग्रहण संबंधी प्रश्न

निम्नांकित गद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और इन पर आधारित पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर लिखिए या चुनिए-

प्रश्न 1.

जन्मदात्री जननी! इस जीवन में तो तुम्हारा ऋण उतारने का प्रयत्न करने का भी अवसर मिला। इस जन्म में तो क्या यदि मैं अनेक जन्मों में भी सारे जीवन प्रयत्न करूँ तो भी तुमसे उऋण नहीं हो सकता। जिस प्रेम तथा दृढ़ता के साथ तुमने इस तुच्छ जीवन का सुधार किया है, वह अवर्णनीय है। (पृष्ठ 53)

(क) लेखक को किसका ऋण उतारने का अवसर नहीं मिला? सही विकल्प चुनिए-

(i) जन समाज का
(ii) परिवार का
(iii) अपनी माँ का
(iv) देश का

उत्तर

(iii) अपनी माँ का


(ख) उऋण का अर्थ है-

(i) बलिदान देना
(ii) मुक्ति की आकांशा
(iii) सेवा भावना
(iv) ऋण से मुक्त

उत्तर

(iv) ऋण से मुक्त


(ग) माता जी के प्रेम और दृढ़ता का उचित उदाहरण चुनिए-

(i) देश सेवा की ओर अग्रसर करना
(ii) बिस्मिल जी को शिक्षित करना
(iii) धार्मिक तथा सामाजिक उन्नति में सहयोग
(iv) उपर्युक्त सारे विकल्प सही है।

उत्तर

(घ) उपर्युक्त सारे विकल्प सही है।


(घ) अवर्णनीय शब्द का अर्थ है-

(i) उचित वर्णन
(ii) जिसका वर्णन न किया जा सके
(iii) सुंदर वर्णन
(iv) आज्ञाशील

उत्तर

(ii) जिसका वर्णन न किया जा सके


प्रश्न 2.

लखनऊ कांग्रेस में जाने के लिए मेरी बड़ी इच्छा थी। दादी जी और पिता जी तो विरोध करते रहे, किंतु माता जी ने मुझे खर्च दे ही दिया। उसी समय शाहजहाँपुर में सेवा समिति का आरंभ हुआ था। मैं बड़े उत्साह के साथ सेवा समिति में सहयोग देता था। पिता जी और दादी जी को मेरे इस प्रकार के कार्य अच्छे लगते थे, किंतु माता जी मेरा उत्साह भंग होने देती थीं, जिसके कारण उन्हें अकसर पिता जी की डाँट-फटकार तथा दंड सहन करना पड़ता था वास्तव में, मेरी माता जी देवी हैं। मुझमें जो कुछ जीवन तथा साहस आया, वह मेरी माता जी तथा गुरुदेव श्री सोमदेव जी की कृपाओं का ही परिणाम है। दादी जी और पिता जी मेरे विवाह के लिए बहुत अनुरोध करते, किंतु माता जी यही कहतीं कि शिक्षा पा चुकने के बाद ही विवाह करना उचित होगा। माता जी के प्रोत्साहन तथा सद्व्यवहार ने मेरे जीवन में वह दृढ़ता उत्पन्न की कि किसी आपत्ति तथा संकट के आने पर भी मैंने अपने संकल्प को त्यागा

(क) ‘रामप्रसाद बिस्मिल’ को कहाँ जाने की इच्छा थी?

(i) खेलने जाने की
(ii) विद्यालय जाने की
(iii) लखनऊ कांग्रेस में जाने की
(iv) शाहजहाँपुर कांग्रेस में जाने की

उत्तर

(iii) लखनऊ कांग्रेस में जाने की


(ख) सेवा समिति का आरंभ कहाँ हुआ ?

(i) लखनऊ
(ii) अयोध्या
(iii) शाहजहाँपुर
(iv) बरेली

उत्तर

(iii) शाहजहाँपुर


(ग) रामप्रसाद बिस्मिल के पिता जी और दादी जी किस बात का विरोध कर रहे थे ?

(i) उनके मित्रों के साथ जाने का
(ii) उनके खेलने जाने का
(iii) उनके घूमने जाने का
(iv) उनके लखनऊ कांग्रेस में जाने का

उत्तर

(iv) उनके लखनऊ कांग्रेस में जाने का


(घ) माता जी को डाँट क्यों सहनी पड़ती थी?

(i) काम ढंग से न करने पर
(ii) काम समय पर न करने पर
(iii) देशभक्ति कार्यों में उनका सहयोग देने के कारण
(iv) वह गलत काम करती थी

उत्तर

(iii) देशभक्ति कार्यों में उनका सहयोग देने के कारण

 

प्रश्न 3.

जन्मदात्री जननी ! इस जीवन में तो तुम्हारा ऋण उतारने का प्रयत्न करने का भी अवसर मिला। इस जन्म में तो क्या यदि मैं अनेक जन्मों में भी सारे जीवन प्रयत्न करूँ तो भी तुमसे उऋण नहीं हो सकता। जिस प्रेम तथा दृढ़ता के साथ तुमने इस तुच्छ जीवन का सुधार किया है, वह अवर्णनीय है। मुझे जीवन की प्रत्येक घटना का स्मरण है कि तुमने जिस प्रकार अपनी देववाणी का उपदेश करके मेरा सुधार किया है। तुम्हारी दया से ही मैं देश सेवा में संलग्न हो सका। धार्मिक जीवन में भी तुम्हारे ही प्रोत्साहन ने सहायता दी। जो कुछ शिक्षा मैंने ग्रहण की उसका भी श्रेय तुम्हीं को है। जिस मनोहर रूप से तुम मुझे उपदेश करती थीं, उसका स्मरण कर तुम्हारी मंगलमयी मूर्ति का ध्यान जाता है और मस्तक झुक जाता है। तुम्हें यदि मुझे ताड़ना भी देनी हुई, तो बड़े स्नेह से हर बात को समझा दिया यदि मैंने धृष्टतापूर्ण उत्तर दिया तब तुमने प्रेम भरे शब्दों में यही कहा कि तुम्हें जो अच्छा लगे, वह करो, किंतु ऐसा करना ठीक नहीं, इसका परिणाम अच्छा होगा जीवनदात्री ! तुमने इस शरीर को जन्म देकर केवल पालन-पोषण ही नहीं किया बल्कि आत्मिक, धार्मिक तथा सामाजिक उन्नति में तुम्हीं मेरी सदैव सहायक रहीं। जन्म-जन्मांतर परमात्मा ऐसी ही माता दें।

(क) जन्मदात्री जननी के लिए बिस्मिल को किस बात का अफसोस है?

(ख) बिस्मिल के जीवन का सुधार किसने और कैसे किया है?

(ग) माता जी उन्हें किस प्रकार डाँटती थीं?

(घ) अपनी माँ के लिए ‘रामप्रसाद बिस्मिल’ क्या कामना करते हैं?

उत्तर

(क) जन्मदात्री जननी का ऋण उतारने का यानी उनकी सेवा करने का अवसर उन्हें इस जीवन में नहीं मिला।

(ख) बिस्मिल के जीवन का सुधार उनकी माँ ने प्रेम और दृढ़ता के साथ किया था।

(ग) माता जी उन्हें डाँटती थीं, प्रेमपूर्वक भी थीं।

(घ) ‘रामप्रसाद बिस्मिल’ कामना करते हैं कि जन्म-जन्मांतर तक परमात्मा उन्हीं को उनकी माता बनाए।


प्रश्न 4.

एक समय मेरे पिता जी दीवानी मुकदमें में किसी पर दावा . करके वकील से कह गए थे कि जो काम हो वह मुझसे करा लें। कुछ आवश्यकता पड़ने पर वकील साहब ने मुझे बुला भेजा और कहा कि मैं पिता जी के हस्ताक्षर वकालतनामे पर कर दूँ। मैंने तुरंत उत्तर दिया कि यह तो धर्म विरुद्ध होगा, इस प्रकार का पाप मैं कदापि नहीं कर सकता। वकील साहब ने बहुत समझाया कि मुकदमा खारिज हो जाएगा। किंतु मुझ पर कुछ भी प्रभाव हुआ, मैंने हस्ताक्षर किए। अपने जीवन में हमेशा सत्य का आचरण करता था, चाहे कुछ हो जाए, सत्य बात कह देता था।
ग्यारह वर्ष की उम्र में माता जी विवाह कर शाहजहाँपुर आई थीं। उस समय वह नितांत अशिक्षित एक ग्रामीण कन्या के समान थीं। शाहजहाँपुर आने के थोड़े दिनों बाद दादी जी ने अपनी छोटी बहन को बुला लिया। उन्होंने माता जी को गृहकार्य की शिक्षा दी। थोड़े दिनों में माता जी ने घर के सब काम-काज को समझ लिया और भोजनादि का ठीक-ठीक प्रबंध करने लगीं।

(क) वकील ने रामप्रसाद बिस्मिल से क्या करने के लिए कहा ?

(i) अदालत चलने के लिए
(ii) केस की पैरवी करने के लिए
(iii) वकालतनामे पर पिता जी के हस्ताक्षर करने के लिए
(iv) अपनी माता जी को अदालत लाने के लिए

उत्तर

(iii) वकालतनामे पर पिता जी के हस्ताक्षर करने के लिए


(ख) वकालतनामे पर हस्ताक्षर न होने पर क्या नुकसान होना था ?

(i) मुकदमा अन्य अदालत में चला जाता
(ii) मुकदमा खारिज हो जाता ।
(iii) मुकदमें में लंबी तारीख मिलती
(iv) वकील को दंड मिलता

उत्तर

(ii) मुकदमा खारिज हो जाता।


(ग) उनकी माँ को गृहकार्य में दक्ष किसने बनाया?

(i) उनकी माँ ने
(ii) उनकी दादी ने
(iii) उनकी बहन ने
(iv) ससुराल में उनकी सास की बहन ने

उत्तर

(iv) ससुराल में उनकी सास की बहन ने


(घ) उनकी माँ का विवाह किस आयु में हुआ था ?

(i) आठ वर्ष
(ii) दस वर्ष
(iii) ग्यारह वर्ष
(iv) नौ वर्ष

उत्तर

(iii) ग्यारह वर्ष


Related Readings

Previous Post Next Post