Chapter 3 पहली बूँद Summary for Class 6 Hindi NCERT मल्हार

Summary of Pahali Boond for Class 6 Hindi is available on this page of studyrankers website. This study material is prepared by our expert faculty teachers which is very useful for the students who need to study class 6 hindi ncert solutions. Chapter 3 Pahali Boond NCERT Solutions class 6 helps the students in preparing for examination. We have covered all the questions and answers of the chapter 3 पहली बूँद class 6 hindi ncert textbook. Students can find all the questions answers of पहली बूँद chapter which is in the textbook updated to latest pattern of cbse and ncert.

Summary of Chapter 3 पहली बूँद Class 6 Hindi

पहली बूँद कविता ‘पहली बूँद’ कवि गोपालकृष्ण कौल जी के द्वारा रचित है।

पहली बूँद कविता का सार

इस कविता के माध्यम से गोपालकृष्ण कौल जी ने वर्षा के सौंदर्य और महत्त्व पर प्रकाश डाला है। जब आकाश से वर्षा की मोती रूपी बूँदें धरा पर गिरती हैं तो सूखी धरा में नव-जीवन आ जाता है। तत्पश्चात् चारों तरफ़ हरियाली ही हरियाली छा जाती है।

धरती के सूखे होंठों पर बारिश की बूँद अमृत के समान गिरते ही मानो वर्षा होने से बेजान और सूखी पड़ी धरती को नवीन जीवन ही मिल गया हो । धरती रूपी सुंदरी के रोमों की पंक्ति की तरह हरी घास भी मुसकाने लगी और खुशियों से भर उठी। पहली बूँद कुछ इस तरह धरती पर आई, जिसका खूबसूरत एहसास और परिणाम धरती को मिला।

नीला आसमान नीली आँखों के समान है और काले बादल उन नीली-नीली आँखों की काली पुतली के समान है। मानो बादल धरती के दुःखों से दुखित होकर वर्षा रूपी आँसू बहा रहा है। इस प्रकार धरती की प्यास बुझ जाती है। वर्षा का प्रेम पाकर धरती की प्यास बुझ जाती है और धरती के मन में फिर से हरा-भरा होने की इच्छा जाग उठी है। पहली बूँद कुछ इस तरह धरती पर आई जिसका खूबसूरत एहसास और परिणाम धरती को मिला।


पहली बूँद कविता Class 6 Hindi line by line explanation

1. वह पावस का प्रथम दिवस जब,
पहली बूँद धरा पर आई,
अंकुर फूट पड़ा धरती से,
नव जीवन की ले अँगड़ाई

सारांश:

प्रस्तुत पंक्तियाँ कवि गोपाल कृष्ण कौल जी के द्वारा रचित कविता  पहली बूँद  से उद्धृत हैं | यहाँ वर्षा ऋतु के आगमन पर धरती में आए परिवर्तन के सौंदर्य का वर्णन किया गया है | इन पंक्तियों के माध्यम से कवि कहते हैं कि ग्रीष्म ऋतु के बाद वर्षा ऋतु के आगमन से चारों तरफ़ आनंद रूपी हरियाली फैली है | वर्षा की पहली बूँद जब धरती पर आती है तो धरती के अंदर छिपे बीज में से अंकुर फूटकर बाहर निकल आता है | मानो वह बीज नया जीवन पाकर अँगड़ाई लेकर जाग गया हो |


2. धरती के सूखे अधरों पर,
गिरी बूँद अमृत-सी आकर,
वसुंधरा की रोमावलि-सी,
हरी दूब, पुलकी मुसकाई |
पहली बूँद धरा पर आई

सारांश:

आगे कवि कहते हैं कि धरती के सूखे होंठों पर बारिश की बूँद अमृत के समान गिरी, मानो वर्षा होने से बेजान और सूखी पड़ी धरती को नवीन जीवन ही मिल गया हो | धरती रूपी सुंदरी के रोमों की पंक्ति की तरह हरी घास भी मुसकाने लगी तथा ख़ुशियों से भर उठी | पहली बूँद कुछ इस तरह धरती पर आई, जिसका ख़ूबसूरत एहसास और परिणाम धरती को मिला |


3. आसमान में उड़ता सागर,
लगा बिजलियों के स्वर्णिम पर,
बजा नगाड़े जगा रहे हैं,
बादल धरती की तरुणाई |
पहली बूँद धरा पर आई | 

सारांश:

प्रस्तुत पंक्तियाँ कवि गोपाल कृष्ण कौल जी के द्वारा रचित कविता  पहली बूँद  से उद्धृत हैं | यहाँ वर्षा ऋतु के आगमन पर धरती में आए परिवर्तन के सौंदर्य का वर्णन किया गया है | इन पंक्तियों के माध्यम से कवि कहते हैं कि आसमान में जल रूपी बादलों में बिजली चमक रही है | जैसे सागर बिजलियों के सुनहरे पंख लगाकर आसमान में उड़ रहा हो | बादलों की गर्जन सुनकर ऐसा आभास होता है कि वे नगाड़े बजा-बजाकर धरती की यौवनता को जगा रहे हैं |


4. नीले नयनों-सा यह अंबर,
काली-पुतली से ये जलधर,
करुणा-विगलित अश्रु बहाकर,
धरती की चिर प्यास बुझाई |
बूढ़ी धरती शस्य-श्यामला,
बनने को फिर से ललचाई |
पहली बूँद धरा पर आई | 

सारांश:

आगे कवि कहते हैं कि नीला आसमान नीली आँखों के समान है और काले बादल उन नीली-नीली आँखों की काली पुतली के समान है | मानो बादल धरती के दु:खों से दुःखित होकर वर्षा रूपी आँसू बहा रहा हो | इस प्रकार धरती की प्यास बुझ जाती है | वर्षा का प्रेम पाकर धरती के मन में फिर से हरा-भरा होने की इच्छा जाग उठी है | पहली बूँद कुछ इस तरह धरती पर आई, जिसका ख़ूबसूरत एहसास और परिणाम धरती को मिला |


कविता का परिचय

प्रकृति का वर्णन

  • कविता में बताया गया है कि कैसे बारिश की पहली बूँद से धरती पर नया जीवन आ जाता है।
  • बारिश के बाद धरती हरी-भरी हो जाती है, और पौधे उगने लगते हैं।

आकाश और बादलों का चित्रण

  • कवि ने आकाश को “नीले नयनों-सा” और बादलों को “काली पुतली-से” कहा है।
  • बादलों को “उड़ता सागर” भी कहा गया है, जो बारिश के रूप में धरती पर बरसते हैं।

धरती का रूपांतरण

  • बारिश की बूँदें धरती की प्यास बुझाती हैं और उसे ताज़गी देती हैं।
  • बारिश के बाद धरती मुस्कुराती है और उसमें नई ऊर्जा का संचार होता है।

बारिश की पहली बूँद का महत्व

  • बारिश की पहली बूँद धरती के लिए अमृत के समान है।
  • यह बूँद धरती की प्यास बुझाती है और उसे जीवनदायिनी ऊर्जा प्रदान करती है।

धरती का सौंदर्य

  • बारिश के बाद धरती पर हरियाली छा जाती है।
  • घास और पौधे उगने लगते हैं, जिससे धरती और भी सुंदर दिखने लगती है।

बादलों का महत्व

  • बादल आकाश में उड़ते हैं और सागर से पानी लेकर आते हैं।
  • ये बादल धरती पर बारिश के रूप में बरसते हैं, जिससे जीवन का संचार होता है।

प्राकृतिक परिवर्तन

  • बारिश के कारण धरती की सूखी सतह हरी-भरी हो जाती है।
  • यह परिवर्तन धरती को नया जीवन और ताज़गी देता है।

कविता का भावार्थ

  • “पहली बूँद” कविता में प्रकृति के परिवर्तन और धरती के पुनर्जीवन का सुंदर वर्णन किया गया है।
  • यह कविता हमें बताती है कि कैसे बारिश धरती के लिए एक नया जीवन लेकर आती है।

 

कविता का संदेश

इस कविता का मुख्य संदेश है कि बारिश की पहली बूँद से धरती में नया जीवन और ताज़गी आती है, जो प्रकृति के सौंदर्य को और भी निखार देती है।


कवि परिचय

धरती के सूखे अधरों पर ‘पहली बूँद’ के गिरने का अद्भुत दृश्य रचने वाले बाल साहित्यकार गोपालकृष्ण कौल (1923-2007) ने बच्चों के लिए देश-प्रेम, प्रकृति और जीव-जंतुओं से जुड़ी बहुत-सी मनोरम कविताएँ लिखी हैं। अपनी एक अन्य कविता ‘हम कुछ सीखें’ में वे कहते हैं— “देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें।”

Previous Post Next Post