Extra Question Answer for Chapter 8 सत्रिया और बिहू नृत्य Class 6 Hindi NCERT मल्हार
Extra Question Answer for Chapter 8 सत्रिया और बिहू नृत्य Class 6
We have included all types of important questions for Chapter 8 सत्रिया और बिहू नृत्य class 6 hindi which could be asked in the examination. By studying these important questions which has been taken from the prescribed NCERT Hindi textbook Malhar for Class 6. Types of important questions included are True/False, MCQ, Very Short Answer Questions (VSAQ), Short Answer Questions (SAQ), Long Answer Questions (LAQ) and Paragraph Based Questions.
True/False (सही/गलत)
प्रश्न 1. एंजेला की माँ को असम की नृत्य परंपरा पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए वित्तीय मदद मिली थी।सही
प्रश्न 2. बिहू त्योहार सिर्फ़ एक बार मनाया जाता है।
गलत
प्रश्न 3. एंजेला की माँ का नाम एलेसेंड्रा था।
सही
प्रश्न 4. सत्रिया नृत्य केवल लड़कियों के लिए है।
गलत
प्रश्न 5. एंजेला और अनु ने असमिया खिलौनों से खेला।
सही
बहुविकल्पीय प्रश्न
निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दिए गए विकल्पों में से चुनिए-
प्रश्न 1. एंजेला की माँ का क्या नाम था ?
(क) थेचर
(ख) एलेसेंड्रा
(ग) एलिन
(घ) नेसलीन
उत्तर
(ख) एलेसेंड्रा
प्रश्न 2. एंजेला की माँ ने स्कूल से कौन-सी छुट्टियों को एक हफ्ते बढ़ाने की अनुमति ली थी?
(क) बहोली
(ख) दिवाली
(ग) क्रिसमस
(घ) बसंत
उत्तर
(घ) बसंत
प्रश्न 3. यात्रा के दौरान एंजेला की माँ ने किसकी खूबसूरती के बारे में एंजेला से बातें की ?
(क) दिल्ली
(ख) मणिपुर
(ग) नैनीताल
(घ) असम
उत्तर
(घ) असम
प्रश्न 4. गुवाहाटी के एक होटल में सामान्य होने के बाद एंजेला सपरिवार किस गाँव में गई ?
(क) मलंग
(ख) सीतापुर
(ग) अनंतनाग
(घ) चित्रकूट
उत्तर
(क) मलंग
प्रश्न 5. असम में बिहू साल में कितनी बार मनाया जाता है?
(क) 6 बार
(ख) 3 बार
(ग) 1 बार
(घ) 2 बार
उत्तर
(ख) 3 बार
रिक्त स्थान भरें (Fill in the Blanks)
1. एंजेला और उसका परिवार _____ शहर में रहते थे।
2. एंजेला की माँ _____ फ़िल्म निर्माता थीं।
3. असम में ____ त्योहार तीन बार मनाया जाता है।
4. सत्रिया नृत्य _____ मठों में प्रचलित है।
5. एंजेला की दोस्ती ____ नाम की लड़की से हुई।
उत्तर
1. लंदन
2. डॉक्यूमेंट्री
3. बिहू
4. वैष्णव
5. अनु
एक शब्द उत्तर (One Word Answers)
प्रश्न 1. एंजेला का स्कूल कहाँ था?
केंजिंग्टन
प्रश्न 2. एंजेला की माँ का पेशा क्या था?
फ़िल्म निर्माता
प्रश्न 3. एंजेला और उसका परिवार असम किस महीने में गया?
अप्रैल
प्रश्न 4. एंजेला की माँ किस फिल्म अकादमी से जुड़ी थीं?
ब्रिटिश
प्रश्न 5. एंजेला ने असम में कौन से दो नृत्य देखे?
बिहू, सत्रिया
अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. सत्रिया नृत्य क्या है?
उत्तर
सत्रिया नृत्य असम का एक पारंपरिक नृत्य है जो वैष्णव मठों में प्रचलित है।
प्रश्न 2. एलेसेंड्रा ने युवा साधुओं का नृत्य फिल्मांकन कहाँ किया?
उत्तर
एलेसेंड्रा ने वैष्णव मठ के सभागार में सत्रिया नृत्य प्रस्तुत करते युवा साधुओं का फिल्मांकन किया।
प्रश्न 3. एंजेला और उसके दोस्तों को कैसी कहानियों का पात्र बनने में मज़ा आता था ?
उत्तर
एंजेला और उसके दो दोस्तों को ऐसी कहानियों का पात्र बनने में मज़ा आता था, जिसमें दूर-दराज़ की दुनिया का ज़िक्र हो।
प्रश्न 4. एंजेला और उसका परिवार कहाँ रहते थे?
उत्तर
एंजेला और उसका परिवार लंदन के केंजिंग्टन में रहते थे।
प्रश्न 5. एंजेला और अनु ने असम में कौन से खिलौने से खेला?
उत्तर
एंजेला और अनु ने असम में लकड़ी के तीर-कमान और नारियल की जटा से बने घर के खिलौनों से खेला।
प्रश्न 6. एंजेला को किस प्रकार की कहानी से प्यार था ।
उत्तर
एंजेला को हर उस कहानी से प्यार था जिसमें उसे ताजमहल, एफिल टावर या कोलोजियम की यात्रा पर जाना हो।
प्रश्न 7. एंजेला की माँ को असम की नृत्य परंपरा पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए कितने समय की वित्तीय मदद मिली थी?
उत्तर
एंजेला की माँ को असम की नृत्य परंपरा पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए एक महीने की वित्तीय मदद मिली थी।
प्रश्न 8. एलेसेंड्रा की डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का विषय क्या था ?
उत्तर
असम के जन-जीवन में नृत्य के महत्व को तलाशना एलेसेंड्रा की डाक्यूमेंट्री फिल्म का विषय था।
प्रश्न 9. बिहू किस पर आधारित त्योहार हैं?
उत्तर
बिहू कृषि पर आधारित त्योहार है।
प्रश्न 10. जब एंजेला ‘बिहू’ नृत्य और उत्सव से वापस आई तब माँ ने एंजेला से क्या पूछा?
उत्तर
जब एंजेला बिहू नृत्य और उत्सव से वापस आई तब माँ ने उससे पूछा कि उसे बिहू कैसा लगा।
प्रश्न 11. अनु का पसंदीदा खिलौना कौन सा था ?
उत्तर
अनु का पसंदीदा खिलौना लकड़ी का बना हुआ तीर था।
प्रश्न 12. लेखिका जया मेहता का संक्षिप्त परिचय दीजिए ।
उत्तर
जया मेहता एक नृत्यांगना, लेखिका और शिक्षिका हैं। वे ओडिसी नृत्य में पारंगत है और देश-विदेश में कई वर्षों से नृत्य प्रस्तुतियाँ भी दे रही हैं।
लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. एलेसेंड्रा भारत क्यों आई थीं?
उत्तर
एलेसेंड्रा एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता थी । उन्हें ब्रिटिश अकादमी से असम की नृत्य परंपरा पर एक डॉक्यूमेंट्री कार्यक्रम बनाने के लिए वित्तीय मदद की गई थी और फिल्म को पूरा करने के लिए वे भारत यात्रा पर आई थीं।
प्रश्न 2. एंजेला को कब ऐसा लगा कि वह टाइम-मशीन में आकर बैठ गई हो ?
उत्तर
जब एंजेला खुले आसमान के नीचे बहुत सारे लोगों के बीच में बैठी, तब उसे ऐसा लग रहा था जैसे वह किसी टाइम मशीन में आकर बैठ गई हो या किसी सपनों की दुनिया में हो ।
प्रश्न 3. बिहू त्योहार कब-कब मनाया जाता है?
उत्तर
बिहू त्योहार साल में तीन बार मनाया जाता है:
- जब किसान बीज बोते हैं,
- जब धान रोपते हैं,
- जब अनाज तैयार हो जाता है।
प्रश्न 4. एंजेला की माँ को किस बात की जल्दीबाजी थी और क्यों?
उत्तर
एंजेला की माँ एलेसेंड्रा को ब्रिटिश अकादमी द्वारा डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाने के लिए सिर्फ़ एक महीने का समय दिया गया था। इतने कम समय में असम की नृत्य परंपरा को समझना और फ़िल्म तैयार करना एक पेचीदा काम था, इसलिए उन्हें यथासमय कार्य को पूरा करने की जल्दी थी।
प्रश्न 5. क्या संगीत और नृत्य त्योहारों पर ही होते हैं? यह प्रश्न पूछने पर माँ से एंजेला को क्या बताया ?
उत्तर
एंजेला द्वारा यह प्रश्न पूछे जाने पर कि क्या संगीत और नृत्य त्योहारों पर ही होते हैं, माँ एलेसेंड्रा ने बताया कि सिर्फ़ असम ही नहीं पूरी दुनिया के सभी संस्कृतियों के विभिन्न जातियों के लोग नृत्य और संगीत के माध्यम से अपने उत्साह, प्रेम, शोक आदि विविध भावनाओं को व्यक्त करते हैं, किंतु भारत में इसकी अधिकता है।
प्रश्न 6. लंदन वापस जाने पर एंजेला की माँ और पिता ने क्या योजना तैयार की?
उत्तर
एंजेला की अभिरुचियों को देखते हुए उसकी माँ और पिता ने एक शानदार योजना बनाई। उन्होंने एंजेला द्वारा किए गए बिहू और सत्रिया नृत्य की वीडियो बनाई और उसकी कक्षा में उसके अध्यापकों और सहपाठियों के सामने उसे प्रस्तुत किया। सभी को वह नृत्य प्रस्तुतीकरण बहुत अच्छा लगा। एंजेला इस बात से बहुत खुश थी कि वह लंदन में असम के खूबसूरत नृत्यों को झलक दिखा पाई ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. एंजेला और अनु की मुलाकात के बाद दोनों ने क्या खेल खेले?
उत्तर
एंजेला और अनु की मुलाकात होते ही दोनों ने एक-दूसरे को देखा। उन दोनों की उम्र 10 वर्ष थी। इसलिए वे दोनों जल्दी ही आपस में घुल मिल गए। अनु के लकड़ी के खिलौने और नारियल की जटा के बने घर एंजेला को बहुत अच्छे लगे। ऐसे खिलौने लंदन में उसने कभी नहीं देखे थे। वे दोनों लकड़ी से बने तीर-कमान से राम-रावण के युद्ध का खेल खेलने लगीं। दोनों को इस आपसी खेल में बहुत आनंद आ रहा था। कूद – फाँद के साथ ही नाटकीय लड़ाई का यह खेल मनचाहे समय तक खेला जा सकता था ।
प्रश्न 2. बसंत ऋतु के आगमन पर नृत्य करते लड़के-लड़कियों की किस बात की ओर एंजेला का ध्यान गया?
उत्तर
एंजेला ने इस बात पर ध्यान दिया कि लड़कों ने वाद्य ले रखे हैं और लड़कियों ने लाल और बादामी रंग की गहरी डिजायन वाली खूबसूरत पोशाक पहन रखी है। वे सभी काफी रंगीन और आकर्षक लग रहे थे। उनका हिलता डुलता शरीर और हाथ-पैर की हलचल से समझ में आ रहा था कि वे मौज-मस्ती के नृत्य में खोए हुए हैं। उसकी इच्छा भी अपने घर पर बसंत के आगमन पर ऐसे ही नृत्य करने की हुई।
प्रश्न 3. एंजेला की माँ कौन थी और वे असम किस कार्य से आई थीं? उन्होंने कार्य कैसे पूर्ण किया?
उत्तर
एंजेला की माँ एलेसेंड्रा एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म निर्माता थी । उन्हें लंदन की ब्रिटिश अकादमी से असम की नृत्य परंपरा पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी गई थी। उन्हें इस फ़िल्म को फ़िल्माने और तैयार करने के लिए सिर्फ़ एक माह का समय दिया गया था। असम के जनजीवन को, नृत्य के महत्व को तलाशना, असम की नृत्य परंपरा को देखना-समझना, स्थानीय व्यक्तियों-कलाकारों से साक्षात्कार लेना, ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग करना आदि श्रमसाध्य कार्य उन्होंने स्थानीय लोगों की सहायता से पूर्ण किए।
प्रश्न 4. भगवान विष्णु के द्वारपालों जय-विजय की कहानी अपने शब्दों में बताइए ।
उत्तर
भगवान विष्णु निद्रा में थे, इसलिए उनके द्वारपालों जय और विजय ने किसी को उनसे मिलने नहीं दिया जिससे भगवान की निद्रा में कोई व्यवधान न हो। किंतु सनकादिक ऋषि मुनि इस बात से नाराज़ हो गए और जय-विजय को असुर बनने का श्राप दे दिया। भगवान विष्णु की जब नींद खुली तो उन्हें इस बात का पता चला। उन्होंने जय और विजय को वचन दिया कि वे मुक्ति देकर उन्हें श्राप से मुक्त करेंगे। भगवान विष्णु ने ऐसा ही किया तत्पश्चात् जय और विजय पुनः विष्णु के द्वारपाल बने।
अर्थग्रहण संबंधी प्रश्नोत्तर
निम्नांकित गद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और इन पर आधारित पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर लिखिए या चुनिए-
प्रश्न 1.
एंजेला लंदन के जाने-माने इलाके केंजिंग्टन में रहती थी । उसका स्कूल घर से दूर नहीं था । उसका कोई सगा भाई–बहन भी नहीं था। उसे जेम्स और कीरा नाम के दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद था। वे सब आपस में मिलकर कई काल्पनिक खेल खेला करते थे। उन्हें ऐसी कहानियों का पात्र बनने में मज़ा आता था, जिनमें दूर-दराज़ की दुनिया का जिक्र हो । एंजेला को हर उस कहानी से प्यार था, जिसमें उसे ताजमहल, एफिल टॉवर या कोलोजियम की यात्रा पर जाना हो। उसे बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था कि जल्दी ही यात्राओं की उसकी ये कहानियाँ सच साबित होने वाली हैं।
एंजेला की माँ एलेसेंड्रा एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म निर्माता थीं। उन्हें लंदन की ब्रिटिश अकादमी से असम की नृत्य परंपरा पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए वित्तीय मदद दी गई थी।
(क) केंजिंग्टन किस देश का जाना माना इलाका है ?
(i) न्यूजीलैंड
(ii) लंदन
(iii) फ्रांस
(iv) अमेरिका
उत्तर
(ii) लंदन
(ख) एंजेला के दोस्तों के नाम क्या थे?
(i) राम और श्यामं
(ii) केली और चेलस
(iii) जामिया और लथिया
(iv) जेम्स और कीरा
उत्तर
(iv) जेम्स और कीरा
(ग) एंजेला अपने दोस्तों के साथ कैसे खेल खेलती थी?
(i) धार्मिक
(iii) पारिवारिक
(ii) डरावने
(iv) काल्पनिक
उत्तर
(iv) काल्पनिक
(घ) एंजेला की माँ एलेसेंड्रा कैसी फ़िल्म निर्माता थीं?
(i) डाक्यूमेंट्री
(ii) प्रायोजित
(iii) सामाजिक
(iv) राजनीतिक
उत्तर
(i) डाक्यूमेंट्री
प्रश्न 2.
जब तक एंजेला कुछ समझ पाती, तब तक वह लंदन से नई दिल्ली होते हुए गुवाहाटी की उड़ान पर थी । यात्रा के दौरान माँ ने एंजेला को असम की खूबसूरती के बारे में कुछ बातें बताई। असम भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में है, जिसे अपने वन्यजीवन, रेशम और चाय के बागानों के लिए जाना जाता है। इसके साथ असम में नृत्य की भी एक समृद्ध परंपरा है। एलेसेंड्रा की डॉक्यूमेंट्री के केंद्र में असम के जनजीवन में नृत्य के महत्व को तलाशना था। वे जब यहाँ आ रहे थे तब अप्रैल का महीना चल रहा था । असम में यह नए साल का वक्त होता है। बसंत के आने की खुशी में वे सभी एक त्योहार मनाते हैं, जिसे ‘बिहू’ कहा जाता है। एंजेला उसी रात इसे देखने जाने वाली थी।
गुवाहाटी के एक होटल में सामान्य होने के बाद वे उसी शाम पास के एक गाँव मलंग में गए। गाँव पहुँचने पर माँ ने एंजेला को बताया कि बिहू एक कृषि आधारित त्योहार है। भारत में जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा किसानों का है। असम में बिहू साल में तीन बार मनाया जाता है। (पृष्ठ 76-77)
(क) असम भारत के कौन-से क्षेत्र का भाग है?
(i) उत्तर दिशा
(iii) पूर्वी क्षेत्र
(ii) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
(iv) पूर्वी–पश्चिम दिशा
उत्तर
(ii) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
(ख) लंदन से दिल्ली होते हुए एंजेला का परिवार कहाँ पहुँचा ?
(i) गुवाहाटी
(ii) सीमावर्ती इलाके
(iii) माजुली
(iv) नृत्यांगनाओं से मिलने
उत्तर
(i) गुवाहाटी
(ग) असम में बिहू त्योहार कितनी बार मनाया जाता है ?
(i) दो बार
(ii) चार बार
(iii) तीन बार
(iv) सिर्फ एक बार
उत्तर
(iii) तीन बार
(घ) एलेसेंड्रा की डॉक्यूमेंट्री का केंद्र क्या था ?
(i) असम में चाय बगानों की शूटिंग करना ।
(ii) वन्य जीव-जंतुओं को दिखाना ।
(iii) अलग-अलग गाँव जाना।
(iv) असम की नृत्य परंपरा और महत्व को उजागर करना।
उत्तर
(iv) असम की नृत्य परंपरा और महत्व को उजागर करना।
प्रश्न 3.
वहाँ एक बड़े से पेड़ के नीचे मंच बनाया गया था। वह जगह लोगों से भरी हुई थी। एंजेला ने एक पेड़ के नीचे एक साथ इतने लोगों को पहले कभी नहीं देखा था । वहाँ खुले आसमान के नीचे लोगों के बीच बैठकर उसे ऐसा लग रहा था, जैसे वह आश्चर्यजनक रूप से किसी टाइम मशीन में आकर बैठ गई हो! या क्या वह उस वक्त किसी सपनों की दुनिया में थी? वह मंत्रमुग्ध होकर वहाँ लड़के-लड़कियों को बसंत ऋतु के आगमन पर नृत्य करते देख रही थी। एंजेला ने इस बात पर ध्यान दिया कि लड़कों ने वाद्ययंत्र ले रखे हैं।
(क) किस पेड़ के नीचे मंच बनाया गया था ?
(i) बरगद
(ii) नीम
(iii) पीपल
(iv) आम
उत्तर
(i) बरगद
(ख) एंजेला ने कभी भी एक पेड़ के नीचे क्या नहीं देखा था ?
(i) इतने सारे बच्चों को
(ii) इतने सारे लोगों को
(iii) इतनी सारी चिड़ियों को
(iv) इतने सारे जानवरों को
उत्तर
(ii) इतने सारे लोगों को
(ग) खुले आसमान के नीचे लोगों के बीच एंजेला का ऐसा लग रहा था जैसे वह किसी-
(i) टाइम-मशीन में बैठी हो
(ii) झूले पर बेठी हो
(iii) चारपाई पर बैठी हो
(iv) सीढ़ियों पर बैठी हो
उत्तर
(i) टाइम-मशीन में बैठी हो
(घ) एंजेला लड़के-लड़कियों को नृत्य करते हुए कैसे देख रही थी ?
(i) परेशान होकर
(ii) मंत्रमुग्ध होकर
(iii) निराश होकर
(iv) खुश होकर
उत्तर
(ii) मंत्रमुग्ध होकर
प्रश्न 4.
एंजेला को यह कहानी नाटकीय और दिलचस्प लगी। सत्रिया महिला नृत्यांगनाओं ने जिस प्रकार की शक्ति, बल और आकर्षण प्रदर्शित किया, वह अद्भुत था ! एंजेला को लगा कि उन महिला कलाकारों की प्रस्तुति सत्रिया नृत्य करने वाले पुरुष कलाकारों से भी बेहतर थी। (पृष्ठ 80)
(क) उपर्युक्त गद्यांश में किस कहानी की बात हो रही है?
(i) ईश्वर की कहानी
(ii) बिहू की कहानी
(iii) भगवान विष्णु की कहानी
(iv) भगवान विष्णु के द्वारपालों की कहानी
उत्तर
(iv) भगवान विष्णु के द्वारपालों की कहानी
(ख) सत्रिया महिला नृत्यांगनाओं के नाम थे-
(i) आरती और रीना
(ii) प्रिया और रितु
(iii) प्रिया और रीता
(iv) अनु और प्रिया
उत्तर
(iii) प्रिया और रीता
(ग) एंजेला को क्या अद्भुत लगा?
(i) शक्ति व बल से भरपूर नृत्यनाटिका
(ii) नृत्यांगनाओं द्वारा जय-विजय की तरह हथियार और तलवार चलाना
(iii) महिला कलाकारों की प्रस्तुती
(iv) उपर्युक्त सभी
उत्तर
(iv) उपर्युक्त सभी
(घ) दोनों कलाकार लड़कियों को क्या सिखा रही थी ?
(i) मठों की विशेषताएँ
(ii) खूबसूरत मुद्राएँ और बारीकियाँ
(iii) बिहू पोशाक पहनाना
(iv) वीडियो रिकार्डिंग की बारीकियाँ
उत्तर
(ii) खूबसूरत मुद्राएँ और बारीकियाँ
प्रश्न 5.
एंजेला बहुत उत्साहित थी, उसने रीना आंटी से आग्रह किया कि वे अनु को भी सत्रिया नृत्य में ‘महिला – नृत्य’ को देखने के लिए साथ आने दें। आंटी ने स्वीकृति दे दी, उस रात अनु और एंजेला सत्रिया नृत्य देखने गए, जिसमें भगवान विष्णु के दो द्वारपालों जय-विजय की कहानी थी। परदा उठा और एंजेला ने देखा कि सफ़ेद पगड़ीनुमा टोपी में दो महिलाएँ नृत्य और नाटक की शैली में कमाल का अभिनय कर रही हैं।
(क) एंजेला क्यों उत्साहित थी?
(i) महिला नृत्य देखने के लिए
(ii) घूमने के लिए
(iii) सहेली से मिलने के लिए
(iv) नृत्य करने के लिए
उत्तर
(i) महिला नृत्य देखने के लिए
(ख) रीना सेन आंटी ने किसको सन्निया नृत्य देखने की अनुमति दी ?
(i) अनु को
(ii) नौकर को
(iii) विद्यार्थी को
(iv) बेटे को
उत्तर
(i) अनु को
(ग) सत्रिया नृत्य में भगवान विष्णु के किसकी कहानी थी?
(i) दो भक्तों की
(ii) दो द्वारपालों की
(iii) दो ऋषियों की
(iv) दो राक्षसों की
उत्तर
(ii) दो द्वारपालों की
(घ) दो द्वारपालों के क्या नाम थे?
(i) जय और विजय
(ii) कान्हा और करण
(iii) अर्जुन और अनंत
(iv) नीरज और निकुंज
उत्तर
(i) जय और विजय
Related Readings
- Extra Questions for Class 6 Hindi Malhar
- NCERT Solutions for Chapter 6 मेरी माँ
- Summary of Chapter 6 मेरी माँ
- NCERT Solutions for Class 6